Breaking News featured उत्तराखंड

48 दिन का ही होगा कुंभ का मेला, 15 हजार पुलिस फोर्स की होगी तैनाती

kumb mela preprations 48 दिन का ही होगा कुंभ का मेला, 15 हजार पुलिस फोर्स की होगी तैनाती

कुंभ 2021 का समय नजदीक आता जा रहा है वहीं कुंभ की तैयारियां भी की जा रही हैं. कोरोना महामारी के बीच साल 2021 में कुंभ का मेला हरिद्वार में आयोजित होगा. जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार कुंभ मेले का श्रीगणेश अगले महीने 14 जनवरी को पड़ रही मकर संक्रांति के पर्व से हो जाएगा.

48 दिन का ही होगा कुंभ
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ का आयोजन मुख्य तौर पर मार्च से अप्रैल के बीच किया जाएगा. सरकार फरवरी अंत में मेले की विधिवत अधिसूचना जारी करेगी. कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने इसकी तैयारी की है. 2021 में होने जा रहे कुंभ का आयोजन इस बार केवल 48 दिन का ही होगा.

कुंभ की हो रही जोरशोर तैयारी
कोविड के कारण श्रद्धालुओं के लंबे प्रवास के बजाय, मेले को मुख्य तौर पर स्नान तक सीमित रहेगा. जनवरी में यदि कोविड वेक्सीनेशन प्रारंभ होता है तो सरकार प्रथम चरण में कुंभ मेला में फ्रंट लाइन ड्यूटी देने वाले कार्मिकों को वैक्सीनेशन देकर, सुरक्षा चक्र तैयार कर सकती है. कुंभ मेला पर सरकार अब तक करीब 500 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. इसमें से पौने चार सौ करोड़ रुपए केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुके हैं. सरकार ने केंद्र से अतिरिक्त बजट की मांग की है. कुंभ का पूरा बजट सात सौ करोड़ रुपए तक ही जाने की उम्मीद है.

पुलिस ने संभाला मोर्चा
कुंभ मेले में पुलिस फोर्स की तैनाती का काम शुरू हो गया है. हरिद्वार में फिलहाल 1073 पुलिस कर्मी और दो कंपनी पीएसी पहले ही तैनात है. इसके बाद जनवरी से अतिरिक्त फोर्स की रवानगी होगी. इसके साथ ही केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की भी मांग राज्य ने की है. कुंभ में करीब 15 हजार पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. कुम्भ मेला में सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने 17.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है.

Related posts

विदेश जाने वालों को करना होगा इंतजार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 31 अगस्त तक बढ़ा

pratiyush chaubey

बरेली शरीफ का फतवा: सभी मदरसों और घरों पर लहराएगा तिरंगा

bharatkhabar

पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बने

bharatkhabar