featured दुनिया देश

विदेश जाने वालों को करना होगा इंतजार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 31 अगस्त तक बढ़ा

airoplane india विदेश जाने वालों को करना होगा इंतजार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 31 अगस्त तक बढ़ा

कोरोना वायरस के चलते DGCA ने भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया है। जारी सर्कुलर में कहा गया कि ये प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय सभी कार्गो संचालन और खासतौर से DGCA द्वारा अप्रूव्ड फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा।

एयर बबल समझौते के तहत परिचालन

आपको बता दें भारत का अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, भूटान, केन्या और फ्रांस समेत कई देशों के साथ ‘एयर बबल’ करार है। इसके तहत दो देशों के बीच एयर बबल समझौते से विमानों का परिचालन एयरलाइन कंपनियां कर सकती हैं। भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर निलंबन बढ़ाने का फैसला किया गया है।

वाणिज्यिक यात्री उड़ानें निलंबित

DGCA ने कहा कि ये प्रतिबंध 31 अगस्त को रात 11 बजकर 59 मिनट तक लागू रहेगा। हालांकि चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी। याद हो कि देशभर में पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। लेकिन मई 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत उड़ रही हैं।

Related posts

मूक-बधिर बच्चों की बस को रोक शराबियों ने किया उत्पात

piyush shukla

अमेरिका में गोलीबारी जारी, 6 साल के बच्चे ने महिला शिक्षक पर चलाई गोली

Rahul

पहले अभिनन्दन को वापस लाओ: सुरक्षा संकट के जवाब के लिए नेटिज़ेंस और नेक्सस ने भाजपा का विस्फोट किया

bharatkhabar