featured खेल

FIFA World Cup 2022: कोरिया रिपब्लिक ने उरुग्वे को दी टक्कर, मैच हुआ ड्रॉ

95747219 FIFA World Cup 2022: कोरिया रिपब्लिक ने उरुग्वे को दी टक्कर, मैच हुआ ड्रॉ

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उरुग्वे ने अपने पहले मैच में कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला है। उरुग्वे को देखें तो कोरिया के पास बहुत बड़े नाम नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने साउथ अमेरिकन टीम को लगातार परेशान किया।

ये भी पढ़ें :-

Rajasthan: ऐसा बचकाना बयान न दें गहलोत, गद्दार वाले बयान पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया

कोरिया रिपब्लिक ने उरुग्वे के सामने कड़ी चुनौती पेश की। फुल टाइम के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे। इसका नतीजा हुआ कि मैच को ड्रॉ पर समाप्त किया गया। दोनों टीमों ने कुछ आसान मौके गंवाए। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास गोल करने के कुछ मौके जरूर आए थे, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके।

टीम के खिलाड़ी

कोरिया रिपब्लिक
किम सोंगग्यू, किम जिनसु, किम मिंजे, किम मूनह्वान, किम यंगवॉन, जंग वूयंग, ह्वांग इनबॉम, सोन ह्युंगमिन (कप्तान), ली जसुंग, एनए संघो, ह्वांग उइजो।

उरुग्वे
सर्जियो रोशेट, जोस जिमेनेज, डिएगो गोडिन (कप्तान), मथियास ओलिवेरा, मार्टिन कैसरस, मटियास वेसिनो, रोड्रिगो बेंटाकुर, फेडेरिको वाल्वेरडे, फकुंडो पेलिस्ट्री, लुइस सुआरेज, डार्विन नूनेज।

Related posts

पीएम ने फुंका गुजरात में बिगुल, कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Breaking News

यूपी में 26 सितंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, गायत्री प्रजापति लेंगे शपथ

shipra saxena

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अपनी शर्त पर जिंदगी जीने वालों के साथ खड़े हैं हम

Vijay Shrer