चार पहिया वाहनों में टोयोटा एक विश्वास के नाम के साथ अपने क्सटमर के सामने आता है। लोग इस पर भरोसा भी जताते हैं। इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च हो चुकी है। भारत में नई Innova Hycross 25 नवंबर को तक आ सकती है।
य़ह भी पढ़ें:- फिर दिखा तमन्ना भाटिया का ग्लैमरस लुक, ब्लैक ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूरत
शोरूम में इसकी बुंकिग भी चालू हो चुकी है। 50,000 रुपये तक की टोकन राशि के साथ नई इनोवा हाइक्रॉस को बुक कराया जा सकता है। हाईक्रॉस के साथ क्रिस्टा भी मैदान में है तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि दोनों कारों में क्या समानताएं हैं।
डिजाइन
सबसे पहले बात कर लेते हैं डिजाइन की तो हाईक्रॉस क्रिस्टा से बिल्कुल अलग है। दोनों गाड़ियों में हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल्स जरूर हैं, लेकिन हाईक्रॉस में हनीकॉम्ब पैटर्न है, वहीं क्रिस्टा में मल्टीपल हॉरिजॉन्टल स्लैट्स दिए गए हैं। हाईक्रॉस में क्रिस्टा की कंपेरिजन म स्लिमर, रैपअराउंड हेडलाइट्स हैं, लेकिन अब क्रोम सेपरेटर्स द्वारा फुल-एलईडी यूनिट्स को बांटा गया है।
इनोवा हाईक्रॉस के फ्रंट बंपर में ग्रिल के ठीक नीचे एक पतली air intake है, जिसमें डीआरएल मौजूद है। दूसरी ओर क्रिस्टा में इसकी जगह ट्राइएंगुलर हाउसिंग में टर्न इंडिकेटर है।
हाईक्रॉस में दो खास क्रीज हैं, क्रिस्टा में शोल्डर लाइन एकमात्र एक्सेंट लाइन है। क्रिस्टा के बराबर जितना ही ग्लास हाउस हईक्रॉस पर लगा है। हालांकि हाईक्रॉस पर यह शोल्डर लाइन की ओर पतला होता है, जबकि बाद में यह ऊपर की ओर पतला होता है।
क्रिस्टा की तरह ही Hycross में रियर व्हील आर्च के ऊपर फ्लेयर्ड फेंडर्स हैं। पीछे की तरफ हाईक्रॉस स्पोर्ट्स रैपअराउंड टेल-लैंप थिन इंडिकेटर और रिवर्स लैंप के साथ है।
लंबाई
इनोवा क्रिस्टा से अगल तुलना करें तो हाईक्रॉस थोड़ी ज्यादा लंबी है। नई इनोवा हाईक्रॉस की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm, ऊंचाई 1,795mm और व्हीलबेस 2,850mm है, वहीं इनोवा क्रिस्टा की लंबाई 4,735mm, चौड़ाई 1,830mm, ऊंचाई 1,795mm और व्हीलबेस 2,750mm है। इस तरह हाईक्रॉस, क्रिस्टा से साइज में थोड़ी बड़ी होगी।
इंटीरियर बना है अलग
इंटीरियर की बात करें तो क्रिस्टा की अपेक्षा हाईक्रस का इंटीरियर नया है।
- हाईक्रॉस के डैशबोर्ड के टॉप पर लगे फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन
- टचस्क्रीन के नीचे सेंट्रल एसी वेंट्स हैं
- क्रिस्टा डैशबोर्ड के सेंटर में टचस्क्रीन है
- Crysta में एसी के लिए नॉब और डायल
- Innova Hycross में केवल बटन हैं
- हाईक्रॉस में गियर लीवर डैशबोर्ड में इंटीग्रेट है
- इनोवा क्रिस्टा में इसे फर्श पर लगाया गया है
- हाईक्रॉस के टॉप वैरियंट में काले और भूरे रंग का इंटीरियर
- क्रिस्टा के टॉप वैरियंट में काले और बेज रंग का इंटीरियर
- हाईक्रॉस और क्रिस्टा के लोअर वैरियंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर
- Hycross में नया स्टीयरिंग व्हील भी है
- हाईक्रॉस पर सनरूफ का होना है एक बड़ा अंतर
इसको भी समझें
- हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी इनोवा हाईक्रॉस
- इनोवा क्रिस्टा में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन है
- 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ है
- हाईक्रॉस में पेट्रोल इंजन मिलता है
- पेट्रोल इंजन दो वैरियंट में होगा- एक 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट और एक 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग हाईबिड पेट्रोल पॉवरप्लांट
- हाइब्रिड यूनिट से 20-23kmpl की माइलेज की उम्मीद