Breaking News featured दुनिया

2018 में आ सकते हैं 20 से ज्यादा शक्तिशाली भूकंप, तीव्रता 9.0 रहने का अनुमान: रिपोर्ट

2 booktalk quakeland.ngsversion.1503721837365.adapt .1900.1 2018 में आ सकते हैं 20 से ज्यादा शक्तिशाली भूकंप, तीव्रता 9.0 रहने का अनुमान: रिपोर्ट

वॉशिंगटन। अमेरिका की जर्नल बेंडिक और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलारोडा के जियोफिजिस्ट रोजर बिलहम की रिपोर्ट में ये सामने आया है कि नया साल 2018 अपने साथ तबाही लेकर आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में दुनिया में कई विनाशकारी भूकंप आ सकते हैं, जिनकी तीव्रता 7.0 से लेकर 9.0 के बीच में हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल लगभग 20 बड़े भूकंप आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जब पृथ्वी धीमे घुमावदार समय में प्रवेश करेगी तो इसमें सेंट्रीफ्यूगल फोर्स घटेगा और पृथ्वी का इक्वेटर और कस जाएगा। इसके बाद टेक्टोनिक प्लेट एक दूसरे को नष्ट करने लगेगी, जिससे धरती पर वो ताकत पैदा होगी जो बड़े बड़े भूकंप की वजह बनेगी। 2 booktalk quakeland.ngsversion.1503721837365.adapt .1900.1 2018 में आ सकते हैं 20 से ज्यादा शक्तिशाली भूकंप, तीव्रता 9.0 रहने का अनुमान: रिपोर्ट

रिपोर्ट कहती है, 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप 25 से 30 फीसदी बढ़ जाएंगे और धरती पर 9.0 तीव्रता वाले भूकंप आना शुरू हो जाएंगे। धरती पर पहले ही 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं और इससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।  अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब 9.0 तीव्रता वाले भूकंप आएंगे तो इसके क्या नतीजे होंगे, नुकसान कितना व्यापक होगा. ऐसे भूकंप अपने केंद्र से 250 किलोमीटर की रेंज में तबाही लाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक जो क्षेत्र भूकंप की चपेट में आ सकते हैं उनमें पश्चिम अमेरिका, दक्षिण यूरोप, मिडिल ईस्ट, दक्षिण अमेरिका शामिल हैं, ना सिर्फ भूकंप आएंगे, बल्कि ज्वालामुखी फटने का भी डर बना रहेगा। खासतौर पर येलोस्टोन नेशनल पार्क में, हालांकि ये एक अनुमान ही है और विज्ञान में कई दूसरी बातें भी बताई गई हैं। वैज्ञानिक रेबेका बेंडिक कहती हैं कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि इस तरह के भूकंपों की बात कहना सनसनी फैलाने जैसा है।

Related posts

लंदन के नाइट क्लब में एसिड हमला, 12 घायल

kumari ashu

आगरा: वंदे मातरम् गाने के चलते अपने ही समाज में हिनता झेल रहा ये मुस्लिम परिवार

Breaking News

हरदोई- महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान महिला की मौत

Breaking News