featured मनोरंजन

Upcoming Web Series And Films In March: जानें मार्च में कौन-कौन सी फिल्मों के साथ बेब सीरीज मचाएंगी धूम

Upcoming Web Series And Films in March 2021

नई दिल्ली: मार्च महीने की शुरुआत हो चकी है, फिल्मी जगत में रुचि रखने वाले सभी लोग जानने के लिए बेताब है कि आखिरकर इस महीने कौन-कौन सी फिल्में और बेब सीरिज रिलीज होगी? तो बता दें कि इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं। पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म इंदू की जवानी भी इस महीने नेटफ्लिक्स पर आ रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर बॉम्बे बेगम्स और जी5 पर द मैरिड वुमन का पहला सीजन आ रहा है। इसके साथ ही हॉरर-थ्रिलर, एक्शन, रोमांस जैसे जॉनर की फ़िल्में और सीरीज आपके इस महीने देखने को मिलेगी।

अमेजन प्राइम वीडियो यह फिल्मे होगी रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 मार्च को Coming 2 America रिलीज हो रही है। यह कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे क्रेग ब्रेवर ने निर्देशित किया है।इस फिल्म में एडी मर्फी, आरसेनियो हॉल और जरमाइन फॉवलर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं 12 मार्च को अमेजन पर वेब सीरीज मेकिंग दियर मार्क का पहला सीजन भी रिलीज होगा। यह स्पोर्ट्स डॉक्यू-ड्रामा है। इसकी कहानी 2020 के ग्रैंड फिनाले से पहले ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीमों के 6 खिलाड़ियों के नजरिए से दिखाई गई है।

26 मार्च को एनीमेशन सीरीज इनविंसिबल का पहला सीजन

इधर,26 मार्च को एनीमेशन सीरीज इनविंसिबल का पहला सीजन भी आपको देखने को मिलेगा। इस सुपरहीरो सीरीज की कहानी सुपरहीरो ओमनी-मैन के बेटे मार्क ग्रेसन के नजरिए से दिखायी गयी है। मार्क को जैसे-जैसे अपनी सुपर पॉवर्स का पता होता है, उसे महसूस होता है कि उसके पिता की विरासत एक होरी से कहीं अधिक है।

Related posts

रोहिंग्या संकट हल म्यांमार में ही निकलेगा : बांग्लादेश

Breaking News

CBSE पेपर लीक मामला: 60 लोगों से हुई पूछताछ, 10 व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन भी शामिल

Rani Naqvi

राजद के राष्ट्रीय पद के लिए लालू प्रसाद ने किया 10 वीं बार नामांकन

piyush shukla