featured देश

मोदी ने नोटबंदी को लेकर खेला है जुआ, फैसला बेमिसालः चीनी मीडिया

Modi 2 मोदी ने नोटबंदी को लेकर खेला है जुआ, फैसला बेमिसालः चीनी मीडिया

नई दिल्ली। भारत के नोटबंदी के फैसले का लेकर चीन ने भरत की एकबार फिर से तारीफ करते हुए फैसले को ऐतिहासिक बताया है और साथ ही कहा है कि नोटबंदी के फैसले से सरकारी तंत्र की क्षमताओं में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन इसके लिए लोगों को सरकार का साथ देना होगा।

modi

चीनी मीडिया ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा है कि जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री ने इतना साहसिक फैसला लिया है, आमतौर पर जिस प्रकार से पश्चिम देशों में लोकतंत्र की व्यवस्था होती है, ऐसे में भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में इस प्रकार के फैसले लेना आसान नहीं होता है, पर पीएम मोदी का यह निर्णय आने वाले वर्षां में देश को नई दिशा दे सकता है।

चीनी अखबार के मुताबिक मोदी एक बहुत ही हिम्मती नेता हैं, साथ ही कहा गया है कि चीन अपने देश में 50 और 100 युआन के नोटों को बंद कर पाने की कल्पना भी नहीं कर सकता है, पर मोदी ने जिस साहस के साथ यह निर्णय लिया है, वह एक जुए की तरह है और अगर जनता धैर्य के साथ इसमें अपना योगदान देती है तो निःसंदेह फैसले का भविष्य में जबरदस्त परिणम आएगा।

Related posts

उत्तराखंड: 14 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर, वात्सल्य योजना को मिली मंजूरी

pratiyush chaubey

अमर सिंह ने किया खुलासा, आखिर नरेंद्र मोदी की तारीफ के पीछे क्‍या है सपा की मंशा

Rani Naqvi

पाकिस्तान हमारे कश्मीरी युवाओं को भड़काता हैः राजनाथ सिंह

Vijay Shrer