दुनिया Breaking News

खालिदा के बेटे को धन की हेराफेरी मामले में 7 साल कैद

Khaleda Zia खालिदा के बेटे को धन की हेराफेरी मामले में 7 साल कैद

ढाका। बांग्लादेश में विपक्ष की नेता व पूर्व प्रधानमंत्री खलिदा जिया के बड़े बेटे तारिक रहमान को गुरुवार को धन की हेराफेरी के मामले में सात साल कैद व जुर्माने की सजा सुनाई गई। बीडीन्यूज24 के अनुसार, उच्च न्यायालय ने इस मामले में निचली अदालत के फैसले को उलट दिया, जिसने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता को 20.41 करोड़ टका की हेराफेरी के मामले में बरी कर दिया था।

Khaleda Zia

न्यायालय ने रहमान पर 20 करोड़ टका का जुर्माना भी लगाया, जो लंदन में रहते हैं। न्यायमूर्ति एनायतुर रहीम और अमीर हुसैन की पीठ ने गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक निकाय एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की अपील पर यह फैसला दिया। रहमान के घनिष्ठ व्यावसायिक सहयोगी गियासुद्दीन-अल-मामून को भी सात साल कैद की सजा सुनाई गई और उन पर 40 करोड़ टका का जुर्माना लगाया गया।

एसीसी ने रहमान और मामून के खिलाफ अक्टूबर 2009 में मामला दर्ज किया था। उन पर 2003-2007 के बीच धोखे से सिंगापुर धन ले जाने का आरोप है। रहमान के वकील जैनुल अबेदिन ने अपने मुवक्किल के धन की हेरीफेरी से जुड़े किसी भी मामले में संलिप्तता से इनकार किया। बचाव पक्ष इसकी जांच करेगा कि इसमें अपील की कोई गुंजाइश है या नहीं।

रहमान को सात मार्च, 2007 को बांग्लादेश में आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किया गया था। सितंबर 2008 में रहमान चिकित्सा कारणों से ब्रिटेन गए। तभी से वह लंदन में हैं। बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करने वाली निचली अदालत से रहमान के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए कहा, ताकि उन्हें गिरफ्तार कर सजा दी जा सके।

(आईएएनएस)

Related posts

पाकिस्तान PM इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की, ट्वीट करके दी हमले की जानकारी

Rahul

सपा में शामिल होंगे खेसारी! अखिलेश से मुलाकात में हुई ये चर्चा

sushil kumar

कालेधन और भ्रष्टाचार पर सरकार ने 3 साल में उठाया ठोस कदम बोले शाह

piyush shukla