featured Breaking News देश

कमजोर तबके के लोग मुझे देवी मानते हैं: मायावती

Mayawati 1 कमजोर तबके के लोग मुझे देवी मानते हैं: मायावती

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अपने खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दया शंकर सिंह की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच गुरुवार को कहा कि समाज के कमजोर तबके के लोग उन्हें देवी के रूप में देखते हैं और यदि कोई उनकी देवी के बारे में गलत बोलेगा तो वे विरोध जरूर करेंगे। मायावती ने कहा, “समाज के कमजोर तबके के लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मेरा बहुत सम्मान करते हैं, वे मुझे देवी के रूप में देखते हैं.. यदि आप उनकी देवी के बारे में कुछ गलत बोलेंगे तो उन्हें बुरा लगेगा और वे मजबूरन विरोध करेंगे।”

Mayawati

बसपा प्रमुख ने कहा, “मैंने इस मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए नहीं कहा। भाजपा नेता की टिप्पणी इतनी खराब थी कि समाज के कमजोर तबके के लोगों, खासकर दलितों ने स्वयं ही इसका विरोध किया। मैं उन्हें नहीं रोक सकती। लेकिन मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनके अधिकारों के लिए लड़ती रहूंगी।”

भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर फजीहत झेलने के बाद सिंह को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सिंह ने मऊ में मंगलवार को कहा था कि बसपा प्रमुख धन लेकर टिकट बांटती हैं और इस मामले में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

(आईएएनएस)

Related posts

लखनऊः यूपी में मानसून बना आफत, जनिए क्या होता है ऑरेंज और येलो अलर्ट?

Shailendra Singh

उत्तराखंड: सीएम रावत ने किया प्रोजेक्ट फाईनेन्स मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारम्भ

mohini kushwaha

भगवान राम के भजनों से गूज रही अयोध्या..

Rozy Ali