Breaking News featured देश यूपी

कालेधन और भ्रष्टाचार पर सरकार ने 3 साल में उठाया ठोस कदम बोले शाह

amit shah on black money and corruption कालेधन और भ्रष्टाचार पर सरकार ने 3 साल में उठाया ठोस कदम बोले शाह

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के तीन साल समाप्त हुए हैं और प्रदेश की योगी सरकार के तीन माह समाप्त हुए हैं। इन तीन सालों में देश की जनता ने बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस किया है। देश में जब हमारी सरकार आई तो देश में घोटालों का माहौल था। 10 साल तक ऐसी सरकार ने शासन किया जिसकी सरकार में तकरीबन 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए हैं। जबकि बीते 3 सालों में हमारी सरकार पर विरोधी पार्टियां भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकी हैं।

amit shah on black money and corruption कालेधन और भ्रष्टाचार पर सरकार ने 3 साल में उठाया ठोस कदम बोले शाह
Government has taken concrete steps in three years

पूर्ववर्ती सरकार में प्रधानमंत्री केवल नाम का ही पद रह गया था। सरकार का हर मंत्री अपने आपको प्रधानमंत्री मानता था। ऐसे हालातों में हमने देश को एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है। हमारी सरकार की एक विशेषता रही कि बीते 50 सालों में जितनी सरकार आई है उसने कुछ बड़े महत्व पूर्ण काम किए हैं। जबकि हमारी सरकार ने 50 काम केवल जनता के लिए ही किए हैं। जब हमारी सरकार सत्ता में आई देश में बिगड़ी अर्थव्यवस्था हमें मिली थी। लेकिन बीते 3 सालों में हमारी सरकार ने आर्थिक क्षेत्र में प्रगति करते हुए देश की अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर दिख रही है।

कालेधन और भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार ने कठोरता से लगाम लगाई है। कालेधन पर हमारी सरकार ने श्रेणीबद्ध कदम उठाकर बड़ा काम किया है। हमारी सरकार ने एसआईटी का गठन किया इसके जरिए सिंगापुर मलेशिया के रास्ते आने और जाने वाले कालेधन को रोकना का काम किया है। इसके साथ ही नोटबंदी के माध्यम से धन कुबेरों के यहां पड़ा हुआ कालाधन व्यवस्था में लाया गया है। इसके साथ ही हमारी सरकार ने बेनामी सम्पत्ति का कानून लाकर कालेधन या गलत तरीकों से अर्जित की गई सम्पत्ति पर नकेल कसी है। इस प्रकार की हमारी सरकार ने फर्जी कम्पनियों के माध्यम से व्यापार कर कालेधन को सफेद करने वाली कम्पनियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए बंद किया है। राजनीतिक पार्टियों और चुनाव को कालेधन से मुक्त कराने के लिए एक बड़ा और ठोस कदम उठाते हुए राजनीतिक पार्टियों के चंदो पर रोक लगाई है।

Related posts

kumari ashu

आज से 3 दिवसीय पंजाब दौरे पर राहुल गांधी

kumari ashu

Bharat Khabar Rajasthan Bulletin 3 Oct 2020 || आज के प्रमुख समाचार

Trinath Mishra