featured यूपी

पीएम आवास योजना के तहत 300 लाभार्थियों को सौंपी गयी चाभी

लाभार्थियों को सौंपी गयी चाभी

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अयोध्या के रूदौली विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बने प्रधान मंत्री आवास की चाभी 300 लाभार्थियों को प्रदान की गयी। रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाभी वितरित किया।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं के तहत बने ये आवास वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में स्वीकृत हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 90 दिवस का रोजगार 204 रूपये अंकन 18360 रूपये मजदूरी के रूप में व स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय की सुविधा प्रदान की जाती है। उज्जवलायोजना अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन व विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त पेयजल हेतु जहॅा पानी की टंकी की सुविधा उपलब्ध है, कनेक्शन निःशुल्क दिया जाता है।
विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना को एक सफलतम योजना बताया और कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का दावा है कि यूपी में हर गरीब के पास अपना घर होगा। इसके लिए लागातार कोशिश की जा रही है। अब तक प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना के तहत लाखों लाभार्थियों को घर दिया जा चुका है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह,रूदौली बीडीओ अखिलेश कुमार गुप्ता,मवई बीडीओ मोनिका पाठक,रामकृष्ण गुप्ता,तेज तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related posts

मेरठ में खनन माफियाओं की गुंडई, वन विभाग की टीम पर चढ़ाया ट्रैक्‍टर

Shailendra Singh

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करे सरकार : मायावती

sushil kumar

यूपी में ऑक्‍सीजन की समस्‍या पर नजर रखेगा ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्‍टम  

Shailendra Singh