featured देश

स्क्रिप्ट पाकिस्तान की, अंजाम मिला भारत में!

jail स्क्रिप्ट पाकिस्तान की, अंजाम मिला भारत में!

श्रीनगर। घाटी में होने वाले आतंकी हमले और आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ अब आम सी होने लगी है। कश्मीर में होने वाले आतंकी हमले की साजिश की स्क्रिप्ट बेशक पाकिस्तान में रची गई हो लेकिन उस स्क्रिप्ट को धरातल पर उतारने का काम भारत में ही हुआ है। इस बात का खुलासा बारामुला की जेल में रविवार को प्रशासन द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुआ है।

jail स्क्रिप्ट पाकिस्तान की, अंजाम मिला भारत में!

दरअसल जेल की तलाशी के दौरान पुलिस प्रशासन के हत्थे कुछ ऐसी चीजें लगी जिसे देखकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप सा मच गया। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को 14 मोबाइल फोन, आतंकी साहित्य, कुछ डायरियों और टेलीफोन नंबर मिले है जो पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं।

जेल के अंदर से जो फोन बरामद हुए है उनमें से दो फोन मसर्रत आलम के बताए जा रहे हैं। एसएसपी बारामुला इम्तियाज हुसैन मीर ने इस तलाशी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जेल के अंदर कैदियों के पास से इस तरह का सामान मिलना इस बात का सबूत है कि कैदियों तक इसे पहुंचाने में प्रशासन के ही लोगों ने मदद की है। फिलहाल इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है मामले की छानबीन जारी है।

वहीं, इसी मामले पर एक और अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पहले बारामुला जेल में तैनात एक अधिकारी के घर पर बड़गाम में आतंकी हमला हुआ था। उस हमले की छानबीन के दौरान कुछ संदिग्ध तत्वों की निगरानी की गई और पता चला कि बारामुला जेल में सबकुछ ठीक नहीं है।

 

Related posts

इन मामलों के चलते ब्लैक लिस्ट में शामिल होने की कगार  पर पाकिस्तान

Rani Naqvi

आज होगा भारत-श्रीलंका के बीच निर्णायक मैच, श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

Breaking News

धुंधली पड़ती ताज की चमक को वापस लाने के लिए किया जा रहा है मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

Breaking News