देश featured खेल

श्रेया के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, शाबाश श्रेया!

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

नई दिल्ली। जब चैंपियन निराश हों, तो उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी पीठ थपथपाने की जरूरत होती है। इससे खिलाड़ी का हौसला मजबूत होता है और अपनी अगली परफॉर्मेंस में वे वही जी-जान लगा देते हैं, जो उनको विजेता बना दे। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जिन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बुलंद करने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

श्रेया अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि जबलपुर की शूटर श्रेया अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। उनकी इस जीत पर जहां पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है तो वही, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से भी हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्टीट करते हुए कहा कि  Such a great day for India at the World Championships. After Elavenil’s SILVER, Shreya wins a BRONZE in the 10m Air Rifle Junior Women Event. Keep up the good work girls! 🎉🎊✌

श्रेया का स्वर्णिम प्रदर्शन

आपको बता दें कि 52वीं आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में जबलपुर की शूटर श्रेया अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला टीम इवेंट में एल्वेनिल वलारीवन व मनिनि कौशिक के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। विश्व चैंपियनशिप में यह उनका तीसरा पदक है। वे 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड जूनियर टीम इवेंट और 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला वर्ग का कांस्य पदक जीत चुकीं हैं।

छोटी सी उम्र में विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप

महज तीन साल में विश्व चैंपियनशिप में कर दिया पदक विजेता प्रदर्शन 18 साल की छोटी सी उम्र में विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्णिम प्रदर्शन करने वाली श्रेया अग्रवाल ने महज 3 साल पहले पहली बार राइफल पकड़ी थी और नियमित अभ्यास, अपनी लगन और मेहनत ने उन्हें देश के शीर्ष जूनियर निशानेबाजों के बीच एक अलग पहचान दिलाई।

नगर की बेटी श्रेया जब 15 साल की थीं तब उन्होंने निशानेबाजी की एक प्रतिभा खोज चयन ट्रायल में भाग लिया था। उनके प्रदर्शन ने ओलिंपियन गगन नारंग की अकादमी के प्रशिक्षकों को इतना प्रभावित किया कि वे अकादमी के लिए चुन ली गईं। इस तरह निशानेबाजी में उनका सफर शुरू हुआ।

ये भी पढें:-

एशियन गेम्स के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, किए कई रिकॉर्ड ध्वस्त- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

हृदय हजारिका के मेहनत व जज्बे से बने स्वर्ण पदक के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की बधाई

Related posts

साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को, जानिए क्या है खास

Aditya Mishra

दीपोत्सव कार्यक्रम में CM योगी का ऐलान, होली तक मिलेगा मुफ्त अनाज योजना का लाभ

Rahul

आर्म्स एक्ट मामलाः जोधपुर कोर्ट में सलमान पर सुनवाई आज

kumari ashu