देश featured

हृदय हजारिका के मेहनत व जज्बे से बने स्वर्ण पदक के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की बधाई

rathore हृदय हजारिका के मेहनत व जज्बे से बने स्वर्ण पदक के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की बधाई

नई दिल्ली। आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है। आपको बता दें कि भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका की ओऱ से आईएसएसएफ विश्व कप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया गया है जबकि महिला टीम ने नए विश्व रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला। उनके इस बेहतर प्रदर्शन के लिए केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से भी उन्हें बधाई दी गई है। इसके साथ ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मेहनत व जज्बे से बने स्वर्ण पदक के लिए बधाई!

राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Young guns blazing! Many congratulations to our super champ Hriday Hazarika who has shot a GOLD in the 10m Air Rifle Junior Men’s event in the @ISSF_Shooting World Championships. Well Done Hriday! Have a brilliant future ahead.

जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए हृदय हजारिका ने #Gold मैडल पर निशाना लगा हम सब को गौरवान्वित किया है। आप ऐसे ही खेलते रहे और जीतते रहे, भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ!


फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले अकेले भारतीय हजारिका ने 627.3 का स्कोर किया। फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर ने नाम का स्कोर 250.1 रहा। हजारिका ने शूट ऑफ में जीत दर्ज की। रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को कांस्य पदक मिला। भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही जिसमें हजारिका, दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे।आईएसएसएआईएसएसए

विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया

भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने 1880.7 के स्कोर के साथ विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम में शामिल इलावेनिल वालारिवान (631), श्रेया अग्रवाल (628.5) और मानिनी कौशिक (621.5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सीनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि कोई भी भारतीय फाइनल में जगह नहीं बना सका। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता संजीव राजपूत 58वें स्थान पर रहे। स्वप्निल कुसाले 55वें और अखिल शेरोन 44वें स्थान पर रहे। भारतीय टीम 11वें स्थान पर रही। बता दें कि आईएसएसएफ विश्व कप चांगवोन में चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-

एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई दिग्गजों ने किया ने किया सम्मानित

यूएन रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों में स्वच्छता को लेकर भारत ने की तेज तरक्की, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा गर्व की बात

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने धमाकेदार शुरुआत के लिए दी युवा शूटरों को शुभकामनाएं, कहा शाबाश

Related posts

राधा मोहन सिंह ने लॉसुहट्न में जैविक फार्म का दौरा किया

mahesh yadav

बेहतर होता यदि मोदी संवाददाता सम्मेलन करते: कांग्रेस

bharatkhabar

बांदीपोरा में सेना ने लश्कर के खूंखार आतंकी को किया ढेर

shipra saxena