December 3, 2023 8:32 pm
featured देश राज्य

पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रही है सोनिया गांधी: जेडीयू नेता

kc tyagi, sonia gandhi, jdu, opposition meeting, rift, jdu

नई दिल्ली। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि सोनिया पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही केसी त्यागी ने कहा कि विपक्ष की बैठक में बुलाकर सोनिया पार्टी में फूॉ डालना चाहती है। गुजरात में बड़ी मुश्किल से राज्यसभा चुनाव की लड़ाई जीतने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर कोशिश शुरू कर दी है कि वो विपक्ष को फिर से एकजुट कर सके। जिसके चलते सोनिया ने 18 विपक्षी दलों की नई दिल्ली में शुक्रवार को बैठक बुलाई है।

kc tyagi, sonia gandhi, jdu, opposition meeting, rift, jdu
sonia gandhi

बता दें कि जो भी विपक्ष के नेता बैठक में बुलाएं गए हैं। उनकी बैठक संसद के पुस्तकालय में होगी। इस बैठक में उन मुद्दों को लेकर चर्चा होगी जिनपर केंद्र सरकार को घेरा जा सके। संसद में सत्र खत्म होने के बाद केंद्र के फिलाफ क्या रणनीति तैयार करनी है इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं विपक्षी दल को तौर पर बैठक में शरद यादव को भी न्योका देकर बुलाया गया है। बैठक को लेकर ये खबर भी आ रही है कि नीतीश द्वारा पार्टी बदले जाने के बाद महागठबंधन को जो बड़ा झटका लगा है। उसमें सोनिया गांधी के साथ अब इस मिद्दे में ममता बनर्जी भी अपनी सक्रियता दिखाएंगी।

Related posts

प्रियंका गांधी ने मांगा 4 लाख नौकरियों का ब्‍यौरा, BJP ने जारी की संख्‍या

Shailendra Singh

योगी का ‘यूपीकोका’ दलितों व अल्पसंख्यकों के दमन के लिए : मायावती

Rani Naqvi

UP News: CM योगी ने गोलघर के खादी आश्रम में चलाया चरखा, बापू को किया याद

Rahul