featured दुनिया देश

सेना ने चीन बॉर्डर से गांव खाली कराने की खबरों को किया खारिज

doklam issue, indian army, china, pla, sikkim, doklam

भारत और चीन के बीच इन दिनों खासा तनाव की स्थिति देखी जा रही है। आए दिन इस मामले में कोई ना कोई नया मुद्दा सामने आ रहा है। ऐसे में खबरें आ रही थी कि सीमा विवाद के कारण इससे सटे गांवों को खाली कराया जा रहा है। खबरें आ रही थी कि सीमा से सटे गांव और बस्तियों को विवाद के कारण खाली कराया जा रहा है। जोकि डोकलाम से तकरीबन 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। लेकिन इन सभी खबरों का भारतीय सेना ने खंडन किया है।

doklam issue, indian army, china, pla, sikkim, doklam
doklam issue

सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि ना ही किसी गांव को खाली कराया गया है और ना ही इससे जुड़ा हुआ कोई प्रस्ताव पास गया है, सेना का कहना है कि सीमा विवाद के कारण किसी प्रकार का डर नहीं फैलाना चाहिए। लेकिन पीपुल्स डेली ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है और ट्वीट में कहा गया है कि भारतीय सेना जंग के लिए तैयार हो गई है और सेना गांव खाली करा रही है। लेकिन भारतीय सेना द्वारा ऐसी सभी खबरों का खंडन किया गया है।


आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच इन दिनों लगातार विवाद की खबरें सामने आ रही है। लगातार चीनी मीडिया भारत पर हमला बोलने में लगी हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चीन भारत पर लगातार दबाव बनाने में लगा हुआ है, जिसके लिए भारतीय सेना अपने आप को किसी भी परिस्थिति में ढालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिक्किम क्षेत्र में किसी भी गांव को खाली नहीं कराया गया है। वही चीनी मीडिया के अनुसार अगर बात की जाए तो भारत और चीन के बीच युद्ध की घटिड़ां नजदीक आने लग रही है। चीनी मीडिया के अनुसार भारत को कोई अच्छा कदम उठाना चाहिए क्योंकि चीन की शांतिपूर्ण मुद्दे को हल करने की संभावनाएं खत्म होती जा रही है।

Related posts

अयोध्या में दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने किए रामलला के दर्शन

mahesh yadav

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ताजा विरोध प्रदर्शन के दौरान कई घायल

bharatkhabar

आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत अमेठी में बनेंगे 5 लाख से अधिक एके- 203 राइफल

Neetu Rajbhar