featured दुनिया देश

खुलासा: दाऊद ने कबूली पाकिस्तान में रहने की बात

dawood ibrahim, living in pakistan, karachi, india wanted, pakistan

भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है। पाकिस्तान हर बार भारत के दावे को नकारता रहता है। पाकिस्तान हर बार यह दावा करता है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं रहता है। लेकिन इस बार पाकिस्तान चाहे कुछ भी कर ले उसे भारत के हाथों एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ दिनों पहले दाऊद बिमार हो गया था लेकिन उसने बाद में यह दावा किया था कि उसे कोई बिमारी नहीं है।

dawood ibrahim, living in pakistan, karachi, india wanted, pakistan
dawood ibrahim

दाऊद का कहना था कि उसका एक बार ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दाऊद ने खुद फोन पर बात कर यह कबूला है कि वह पाकिस्तान में ही रहता है। उसने कबूला है कि वह पाकिस्तान के कराची में रहता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दाऊद ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात को कबूला है। एक टीवी चैनल का दावा किया है कि दाऊद ने पहली बार किसी टीवी चैनल से सीधे तौर पर बात की है। चीनी चैनल का दावा किया गया है कि उसके संपादक ने दाऊद से कई महीनों पहले संपर्क करने की कोशिश की थी।

ऐसे में बातचीत के ऑडियो की जांच में यह पाया गया है कि ऑडियो में जिसकी आवाज आ रही है वह दाऊद ही है। दाऊद से बातचीत का ऑडियो की उन लोगों ने भी जांच की है जोकि कई दिनों से अंडरवर्ल्ड डॉन को ट्रैक करने में लगे हुए हैं। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद यह बात साफ हो गई है कि पाकिस्तान आज भी भारत के दुश्मनों को पनाह देता है साथ ही यह भी साफ हो गया है कि पाकिस्तान भारत के लिए क्या सोच रखता है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर:अरनिया सेक्टर में हुआ विस्फोट, 1 की हुई मौत,5 घायल

rituraj

गौतमबुद्धनगर की आम्रपाली पुलिस चौकी में पहुंचे डीजीपी, आलाधिकारी पहचान नहीं पाए, निलंबित

Rani Naqvi

मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर की पहल, अपने संस्थान में 60 बैड की उपलब्धता हेतु DM को लिखा पत्र

pratiyush chaubey