featured दुनिया देश

कश्मीर हमारा मामला है, अमेरिका-चीन अपना काम करें- CM महबूबा मुफ्ती

kashmir, syria, irak, america, china, intervenes jk, cm mahbooba mufti

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारू अब्दुल्ला के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान का जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पलटवार किया है। फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर मुद्दे पर कहा था कि इस पर मध्यस्थता की जरूरत है। इसका पलटवार करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर चीन या फिर अमेरिका दखल देते हैं तो घाटी के हालात और भी तनावपूर्ण हो जाएंगे और घाटी सीरिया और अफगानिस्तान जैसी लगेगी। उन्होंने कहा है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है।

kashmir, syria, irak, america, china, intervenes jk, cm mahbooba mufti
cm mahbooba mufti

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यह बात नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारू अब्दुल्ला के अमेरिका और चीन को कश्मीर मुद्दे में दखल देने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि वैश्विक स्तर पर भारत के कई सारे सहयोगी देश हैं इसलिए भारत को कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए दूसरे देशों की सहायता लेनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि भारत को अमेरिका और चीन से कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए मदद लेनी चाहिए।

सीएम का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे का समाधान निकाला जा सकता है। सीएम महबूबा मुफ्ती का कहना है कि कश्मीर मुद्दे पर सलाह देने के बजाए चीन और अमेरिका अपना काम करे। सीएम ने कहा है कि जिन देशों में अमेरिका ने दखल दिया है, उन देशों का हाल हमे पता है। उन्होंने कहा है कि सीरिया, अफगानिस्तान तथा इराक के हालात हमारे सामने हैं। सीएम महबूबा ने सवाल करते हुए कहा है कि क्या फारूक अब्दुल्ला को नहीं पता है कि जहां दूसरे देशों ने दखल दिया है वहां क्या हुआ है। उन्होंने कहा है कि फारूक अब्दुल्ला को सीरिया और इराक के हाल के बारे में नहीं पता है।

Related posts

प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, 1300 KM के सफर में 7 बार रुका काफिला

Rahul

दो मुस्लिम युवको ने नंद बाबा मंदिर में पढ़ी धोखे से नमाज, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

Trinath Mishra

Live Yatra :जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा पूरी, रखा गया इन खास बातों का ध्यान

Rahul