जम्मू कश्मीर के गांदबल जिले में सेना के जवानों द्वारा पुलिसकर्मियों को पीटने का मामला सामने आया है। जवानों द्वारा की गई पिटाई से करीब सात पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। एक अफसर ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि इस दौरान पुलिस स्टेशन मं रखे कुछ दस्तावेजों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वही इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने संबंधित मामले में ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। policeman, jawan, dastavej, chief minister

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशन में घुसकर क्यों पीटा गया है इस पर कार्रवाई करने और अधिकारियों का स्पष्टीकरण करने की जरूरत है। इस बीच अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने सेना के जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया है कि यह घटना उस वक्त हुई है जह सेना के जवान सादे कपड़ों में गाड़ी से बालटान आधार शिविर में लौट रहे थे। अधिकारी के अनुसार जवानों को सोनमार्ग जांच चौकी के पास रोकने की कोशिश की गई लेकिन सेना के जवान रुकने के बजाए आगे बढ़ने लग गए। लेकिन पुलिस ने उनसे रुकने के लिए कहा। और जैसे ही वह गुंड पहुंचे तब जांचचौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उनका वाहन रोका और आगे बढ़ने नहीं दिया। twitter, baltan, sonmarg, gund, vahan
On the face of it J&K police party was implementing the SOP of not allowing yatri movement after 7:30 PM. Army chaps were yatris in civvies https://t.co/aDUXd0ZdsN
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 22, 2017
पुलिस ने सेना के जवानों को बताया कि वाहनों के निकलने का वक्त खत्म हो चुका है और उन्हें निर्देश दिए गए है कि किसी भी यात्रा वाहन को आगे बढ़ने ना दिया जाए। जिसके बाद सेना के जवानों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि सेना के जवान थाने में घुस गए और तोड़फोड़ करने लग गए। साथ ही जवानों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।