featured यूपी

प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, 1300 KM के सफर में 7 बार रुका काफिला

FsJzor1XwAEQpP4 प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, 1300 KM के सफर में 7 बार रुका काफिला

उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद सोमवार शाम साढ़े 5 बजे प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा। अतीक का बेटा भी इसी जेल में बंद है।

यह भी पढ़े

वॉशिंगटन डीसी में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय पत्रकार ललित झा पर किया हमला, कान पर मारे डंडे

अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक केस में मंगलवार को प्रयागराज के स्पेशल MP/MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके भाई को भी इसी केस में पुलिस बरेली से प्रयागराज लेकर आ रही है। इससे पहले 26 मार्च को सुबह यूपी STF के अफसर और 30 हथियारबंद जवान अहमदाबाद पहुंचे और शाम 4 बजे तक गुजरात पुलिस से अतीक की कस्टडी ली। 5 बजकर 44 मिनट पर अतीक को साबरमती जेल से बहार लाया गया और उसे वैन में बैठा दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उसने कहा कि ‘यूपी STF मेरी हत्या कर देगी।’

STF का काफिला अहमदाबाद से राजस्थान के उदयपुर-कोटा होते हुए मध्य प्रदेश में शिवपुरी के रास्ते सुबह 9 बजे के करीब उत्तर प्रदेश में दाखिल हुआ। अहमदाबाद से STF रविवार शाम 6 बजे निकली थी, जो सोमवार शाम साढ़े 5 बजे प्रयागराज के नैनी जेल पहुंची। टीम ने 1300 किलोमीटर का सफर साढ़े 23 घंटे में पूरा किया। इस दौरान काफिला 7 जगह रुका।

Related posts

युवती को कार से घसीटने का मामला : आरोपियों को फांसी की मांग, गुस्साए लोंगो ने थाने के बाहर किया हंगामा

Rahul

दिल्ली निगम चुनावः धीमी रफ्तार के साथ खत्म हुआ मतदान

kumari ashu

दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना नदी, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

pratiyush chaubey