featured देश हेल्थ

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

coronavirus 8 scaled e1604638810593 लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों में 1,805 नए मरीज मिले। वहीं, 6 लोगों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े

Tejashwi Yadav Became Father: तेजस्वी यादव के घर किलकारी गूंजी, पत्नी राजश्री यादव ने दिया बच्चे को जन्म

इससे पहले शनिवार को 1,890 कोरोना केस मिले थे और 7 मौतें हुई थीं। इसके साथ कोविड से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटों का डेटा जारी किया। इसके मुताबिक, एक्टिव केस बढ़कर 10,300 हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले गुजरात-महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। डेली पॉजीटिविटी रेट 3.19% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39% हो गई है। पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 397 और गुजरात में 303 मरीज मिले। उधर केरल 299, कर्नाटक 209 और दिल्ली 153 में मामले सामने आए। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में उत्तरप्रदेश में 77, राजस्थान में 46, मध्यप्रदेश में 5 और छत्तीसगढ़ में 1 कोरोना केस मिले हैं। फिलहाल, यूपी में 246, राजस्थान में 207, MP में 51 और छत्तीसगढ़ में 23 एक्टिव मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। उधर, 10-11 अप्रैल के दौरान देशभर के अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल होगी।

मॉक ड्रिल में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पताल शामिल होंगे। इसमें दवाईयां, मरीजों के लिए बिस्तर, मेडिकल इक्विपमेंट और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लिया जाएगा। मॉक ड्रिल के बारे में पूरी जानकारी आज होने वाली मीटिंग में दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दो दिन पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को लेटर भी लिखा था। इसमें उन्होंने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा था।

Related posts

इसलिए संजय दत्त अपनी बायोपिक “संजू” को नहीं देखना चाहते, राजकुमार हिरानी ने बताई वजह

mohini kushwaha

कानपुरः पुलिस को सम्मानित करने जूही थाना पहुंचे अपराधी, वायरल हुआ वीडियो

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री पर नहीं की कोई टिप्पणी, मीडिया अपनी तरफ से छाप रही खबरें: हाईकोर्ट

Rani Naqvi