Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

दो मुस्लिम युवको ने नंद बाबा मंदिर में पढ़ी धोखे से नमाज, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

0c643e87 66f7 4efb 9565 132c7c59ff7f दो मुस्लिम युवको ने नंद बाबा मंदिर में पढ़ी धोखे से नमाज, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

मथुरा। जनपद के गांव नंदगांव में एक चैकानें वाला मामला सामने आया है। जहां दो मुस्लिम युवको द्वारा चार दिन पहले गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध नंद बाबा के मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पुलिस ने चार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नमाज पढ़ने के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिसके चलते हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया है और इस चींज को लेकर नाराजगी जताई है। जिसके चलते पुलिस ने फैजल खान, मोहम्मद चांद और दो हिंदू मित्र निलेश गुप्ता व आलोक के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खुद को बताया भगवान श्री कृष्ण में आस्था रखने वाला-

बता दें कि 29 अक्टूबर की दोपहर दो युवक हरी टोपी लगाकर अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ नंद बाबा के मंदिर में पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अपना परिचय मंदिर के सेवायत पुजारी कान्हा गोस्वामी को देते हुए दर्शन करने की बात कहीं और स्वंय को हिंदू-मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया। इसके साथ ही अपने मोबाइल में तमाम हिंदू संत और महंतों के साथ अपनी फोटो दिखाएं। पुजारी के मुताबिक उन्होंने दर्शन किए और मंदिर के गेट नंबर 2 की ओर चले गए। मंदिर में भीड़ न होने का फायदा उठाकर फैजल और चांद ने पुजारी के मना करने के बाबजूद भी मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी और बाद में अपने फोटो सोशल मीडिया पर गैर दिए। फैजल ने सबको बताया कि वह भी प्रसिद्ध कवि रसखान के समान भगवान कृष्ण में अगाध श्रद्धा रखता है और उसी के वशीभूत होकर ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहा है। यात्रा में पड़ने वाले सभी धर्मस्थलों के दर्शन भी कर रहा है।

इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज-

बरसाना के थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह ने बताया कि रविवार को मंदिर के सेवायतों की जानकारी में यह वाकया आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैलने लगा। इस पर मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल खान और मोहम्मद चांद तथा उन्हें अपने साथ मंदिर लाने वाले नीलेश व आलोक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह के मुताबिक चारों व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 153(ए), 295 तथा 505 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना के बाद सेवायत गोस्वामीओं द्वारा मंदिर परिसर में हवन कर कर मंदिर प्रांगण को शुद्ध किया गया है।  यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि असमाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटेंगे।

Related posts

PM ने रायबरेली दौर में कांग्रेस पर बोला हमला,कहा कांग्रेस वायुसेना को नहीं होने देगी मजबूत

mahesh yadav

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘टीम 9 की बैठक’ में दिए ये सख़्त दिशा-निर्देश

Kalpana Chauhan

मुलायम सिंह लखनऊ के लिए रवाना, नहीं करेंगे आजम खान से मुलाकात

kumari ashu