Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन

मुकेश खन्ना ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हूं चिंतित, आगे लिखी यें बड़ी बाते

72496ee4 6ca7 4513 b5cd e54aec5ce89a मुकेश खन्ना ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हूं चिंतित, आगे लिखी यें बड़ी बाते

बाॅलीवुड। बीते कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री काफी ट्रोल हो रही है। आए दिन किसी न किसी के द्वारा ट्वीट कर विवादों में रहने का मामला सामने आता ही रहता है। कुछ दिनों पहले महाभारत के भीष्म पितामह ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब से महिलाओं ने घर से बाहर निकलना शुरू किया तब से मी टू की प्रोब्लम शुरू हुई। जिसके बाद से मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने सफाई दी है और कहा कि मैं सदैव नारियों की इज्जत करता हूं।

अभिनेता ने दी सफाई-

बता दें कि अभिनेता का ‘मी टू’ पर राय रखने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस बीच खूब वायरल हुआ। वीडियो में मुकेश को यह कहते सुना गया, औरत का काम है घर संभालना, प्रॉब्लेम कहां से शुरू हुई है ‘मी टू’ की, जब औरतों ने भी बाहर काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती है। कामकाजी महिलाओं पर अभिनेता की इस तरह की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की। अब उन्होंने मामले को तूल पकड़ता देख इस पर अपनी सफाई दी है। अभिनेता ने फेसबुक पर एक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “मुझे सचमुच हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेटमेंट को बहुत ही गलत तरीके से लिया जा रहा है। मुझे औरतों के खिलाफ बताया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए। मैं सिर्फ ये बताने जा रहा था कि मीटू की शुरुआत कैसे होती है। हमारे देश में औरतों ने हर फील्ड में जगह बनाई है। फिर चाहे वो डिफेन्स मिनिस्टर हो, फाइनेंन्स मिनिस्टर हो, विदेश मंत्री हो या स्पेस में हो, हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है. तो मैं नारी के काम करने के खिलाफ कैसे हो सकता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि जितनी इज्जत मैं नारियों की करता हूं शायद ही कोई करता होगा। इसीलिए मैंने ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ नाम का विरोध किया। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर रेप कांड के खिलाफ मैं बोला हूं। मेरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर लोगों ने शोर मचा दिया है। अभिनेता ने लिखा, “मैं अपने सभी दोस्तों से यही कहना चाहता हूं कि मेरे स्टेटमेंट को गलत तरीके से मत पेश करें। मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फिल्मी सफर इस बात की पुष्टि करता है कि मैंने हमेशा नारियों की इज्जत की है। अगर कोई भी नारी मेरे इस स्टेटमेंट से आहत हुई हो तो मुझे अफसोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया इसमें वह आगे कहते हैं, “मैंने यह नहीं कहा कि नारी बाहर जाती है तो मीटू होता है। मैंने एक साल पहले इसी टॉपिक पर एक वीडियो बनाया था, जो मैं आप लोगों को दिखाना चाहता हूं कि तब भी मैंने यही कहा था कि नारियों को अपने काम करने की जगह पर अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिए। मैंने तब भी नहीं कहा कि नारियां काम पर ना जाएं, तो आज कैसे कह सकता हूं।

 

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की प्रस्तावित सेंट्रल विस्टा योजना पर रोक लगाने से किया इनकार 

Rani Naqvi

कलर्स पर ‘कॉमेडी नाइट विद गुत्थी’

Anuradha Singh

अब योगी आदित्नाथ ने केजरीवाल को कहा लतखोर, राजनीति का पतन आखिर कितना होगा?

bharatkhabar