Breaking News featured देश यूपी

अब योगी आदित्नाथ ने केजरीवाल को कहा लतखोर, राजनीति का पतन आखिर कितना होगा?

cm yogi 1 अब योगी आदित्नाथ ने केजरीवाल को कहा लतखोर, राजनीति का पतन आखिर कितना होगा?

एजेंसी, नई दिल्ली। “सबसे बड़ा अजूबा दिल्ली के मुख्यमंत्री स्वयं हो गए हैं। पता ही नहीं लगता कि वे मुख्यमंत्री हैं या धरना मंत्री।।।क्या मुख्यमंत्री को धरने पर बैठना चाहिए। जब कोई सुधरता नहीं है, इसीलिए लोग उसे कहते हैं लतखोर। हर व्यक्ति फिर अपने तरीके से उसका जवाब देता है।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में एक चुनावी सभा में यह विवादित बयान दिया।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान पहली बार दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। अनुभवी चेहरों के जरिए भीड़ को वोट में बदलने की परंपरा पुरानी है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) राजनीति की पिच के लिए नए हैं।।।लिहाज़ा उनके लिए भी योगी पब्लिक के बीच बैटिंग करने आए। पश्चिमी दिल्ली से पहले योगी आदित्यनाथ पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के समर्थन में मंडावली पहुंचे और उनके लिए वोट मांगे।
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, कुत्ते की मौत मरेगा जैसे ओसामा मरा था। यह मोदी जी (PM Modi) की वजह से है।।।जब पाकिस्तान की बॉर्डर के अंदर आतंकियों के खिलाफ आपरेशन हुए तो कांग्रेस ने पूछा सबूत कहां है। टेररिज्म पर भी कांग्रेस पाकिस्तान की बोली बोलती नज़र आई।

Related posts

अमित शाह: साधारण कार्यकर्ता से देश के गृह मंत्री बनने तक का सफर, यूं ही नहीं कहा जाता ‘राजनीति का चाणक्य’

Saurabh

भारतीय पैरा निशानेबाज अवनि लेखारा ने रचा इतिहास, स्वर्ण के बाद जीता कांस्य पदक

Nitin Gupta

सवर्ण आरक्षण का समर्थन करना विपक्ष की मजबूरी, संसद में पेश होगा संविधान संशोधन प्रस्ताव

mahesh yadav