featured यूपी

बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: ट्विटर MD को कर्नाटक HC से अंतरिम राहत

Twitter bids expected to come in this week बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: ट्विटर MD को कर्नाटक HC से अंतरिम राहत

गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के मामले में वायरल वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी को पूछताछ के लिए आज लोनी थाने में पेश होना था। लेकिन वो थाने नहीं पहुंचे और गिरफ्तारी से बचने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी थी।

मनीष माहेश्वरी को अंतरिम राहत

बता दें यूपी पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट से मनीष माहेश्वरी को बड़ी राहत मिली है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मनीष माहेश्वरी को अंतरिम राहत दी है। इसके साथ ही गाजियाबाद पुलिस से किसी तरह के कड़े कदम ना उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करें’

कर्नाटक HC ने गाजियाबाद पुलिस से कहा कि आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ कीजिए। वहीं मनीष माहेश्वरी ने अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट में कहा कि वो कंपनी के निदेशकों में शामिल नहीं हैं। कंपनी के निदेशक विदेश में बैठे हैं। वह यहां सेल्स एंड मार्केटिंग का काम देखते हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल 5 जून को बुलंदशहर के निवासी बुजुर्ग तांत्रिक सूफी अब्दुल समद के साथ मारपीट कर उनकी दाढ़ी काटी गई थी। 14 जून को घटना की वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की।

पुलिस ने 15 जून को ट्विटर समेत 9 लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज किया था। इसमें आरोप था कि पुलिस द्वारा खंडन करने के बाद भी ट्विटर ने भड़काऊ ट्वीट डिलीट नहीं किया।

Related posts

हार्दिक पटेल ने की सीएम नीतीश कुमार की सड़े हुए आम से तुलना, शाह और मोदी को बताया गुंडा

Ankit Tripathi

PM Modi Mann Ki Baat: साल 2023 का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम, पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित

Rahul

हैवानियत: 25 साल की युवती से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, हाथ-पैर बांध छत से फेंका, बिजली के पोल लटकी

Rahul