featured Breaking News देश

लीबिया में अगवा हुआ भारतीय 4 महीने बाद हुआ रिहा

sushma swaraj 01 लीबिया में अगवा हुआ भारतीय 4 महीने बाद हुआ रिहा

नई दिल्ली। लीबिया में मार्च में अपह्रत किए गए एक भारतीय नागरिक को रिहा कर दिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सुषमा ने ट्वीट किया, “लीबिया में भारतीय दूतावास ने रेगी जोसफ की रिहाई सुनिश्चित कर ली है। वह केरल का रहने वाला है।”

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि अपह्रत किए गए जोसफ की रिहाई लीबिया में भारत के राजदूत अजहर ए.एच. खान के प्रयासों से संभव हो पाई है। केरल के कोझिकोड के रहने वाले जोसफ, लीबिया की राजधानी के पास एक कंपनी में कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में काम करते थे। वह वहां अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पिछले दो साल से थे।

अपहरण से पहले जोसफ ने आखिरी बार संपर्क अपनी पत्नी से 31 मार्च को एसएमएस के जरिए किया था, जिसमें कहा गया था कि उसे घर आने में देरी हो जाएगी।

(आईएएनएस)

Related posts

फिलीपींस के मेयर एंटोनियो कैंडो हलीली की गोली मारकर हत्या

rituraj

पीएम मोदी के रूप में देश में बेहतर शासक- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

piyush shukla

पीओके पर भारत के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा, क्या तुम्हारे बाप का है ?

bharatkhabar