featured यूपी

लखनऊ: शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार ने जारी किए जरूरी निर्देश

लखनऊ: शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार ने जारी किए जरूरी निर्देश

लखनऊ: 69 हजार शिक्षक भर्ती की भर्ती को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यूपी सरकार ने सभी अधिकारियों को काउंसलिंग के दौरान जरूरी निर्देश दिए है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेसिंग-मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल सख्ती से कराया जाए।

सिर्फ पांच अभ्यार्थियों को अनुमति

काउंसलिंग के दौरान सिर्फ पांच अभ्यार्थियों को ही अंदर आने बुलाया जाए। प्राइमरी स्कूलों में रिक्‍त करीब 6 हजार सहायक अध्‍यापकों के पदों पर एनआईसी के ऑनलाइन साफ्टवेयर के जरिए 26 जून को चयन व जनपद आवंटन सूची जारी की जाएगी जबकि 28 व 29 जून को अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों की जांच की जाना है।

30 जून को मिलेगा नियुक्ति पत्र

69000 शिक्षक भर्ती के लिए 2019 में सहायक अध्‍यापक के पद पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया के दौरान सामान्य श्रेणी-अनुसूचति जाति के पद खाली रह गए थे। मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर 69 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों एवं अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पदों पर एनआईसी द्वारा 26 जून को प्राप्‍त आवंटन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 28 से 29 जून के मध्‍य अभ्‍यर्थियों के अभिलेखों की जांच की जाएगी और 30 जून को अर्ह अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।

Related posts

वैक्सीनेशन के लिए आमजन को जागरूक करें भाजपा कार्यकर्ता – स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh

लो आ गई लोहड़ी वे….बांटें प्यार और खुशियां

shipra saxena

संचारी रोगों से बचाव के लिए लगाये पौधे

Shailendra Singh