Breaking News featured देश

संमदर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने नौसेना में शामिल हो रहा ‘करंज’ सबमरीन

sub संमदर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने नौसेना में शामिल हो रहा 'करंज' सबमरीन

नई दिल्ली। भारत पर हमला करने की सोचने वालों की अब हालकत खस्ता होने वासी है। समंदर में दुश्मनों को हराने के लिए भारतीय नौसेना में जल्द ही स्कॉर्पीन श्रेणी का एक सबमरीन शामिल होगा।इस सबमरीन या पनडुब्बी को 31 जनवरी को मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड से लॉन्च किया जाएगा। इस पनडुब्बी का नाम करंज है।

 

sub संमदर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने नौसेना में शामिल हो रहा 'करंज' सबमरीन

इस खास मौके पर नौसेना प्रमुख सुनील लांबा मौजूद होंगे। इस पनडुब्बी को तैयार करने का श्रेय मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को जाता है। बता दें कि यह एक स्वदेशी सबमरीन है जो ‘मेक इन इंडिया’ का परचम लहराएगा।इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 23 हजार करोड़ रुपए हैं।सीरीज की पहली सबमरीन कलवरी और दूसरी खंडेरी है।

‘करंज’ सबमरीन युद्ध की किसी भी स्थिति में पास होने की पूरी संभावना रखता है। चाहे पानी में लड़ना हो या फिर एंटी सबमरीन वॉरफेयर या फिर चाहे इंटेलिजेंस इकट्ठा करने की बात हो ‘करंज’ पूरी तरह से आजमाया जा सकता है। इससे दुश्मनों की हालत खराब हो जाएगी।करंज की सबसे बड़ी खासियत है रडार की पकड़ में ना आना।जमीन पर हमला करने में सक्षम होना और ये लंबे समय तक पानी में रह सकता है।

Related posts

EVM में गड़बड़ी के मुद्दे पर चुनाव आयोग से फिर मिलेगा विपक्षी दल

shipra saxena

सीएम योगी ने साधा सपा पर निशाना, सपा सरकार करती थी कमीशनखोरी

lucknow bureua

चंद्रशेखर आजाद : दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

mohini kushwaha