Breaking News featured देश मनोरंजन राज्य

कंगना की पहली जीत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी को कार्रवाई से रोका

kangana ranaut 1 कंगना की पहली जीत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी को कार्रवाई से रोका

मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट से कब अभिनेत्री कंगना रनौत को बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी को कंगना के घर पर निर्माण ध्वस्त करने पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि आज सुबह बीएमसी नए कंगना रनौत के कार्यालय को अवैध बताकर तोड़फोड़ शुरू कर दी थी जिसके बाद कंगना रनौत की लीगल टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कोविड-19 के नियमों का हवाला देते हुए बीएमसी को बताया था कि वह इस समय तोड़फोड़ नहीं कर सकते।

इसके बाद कंगना की लीगल टीम बॉम्बे हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दाखिल की थी सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत प्रदान की है और बीएमसी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने  का आर्डर दिया है। मोहाली से कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना मुंबई के लिए निकलीं और साढ़े 12 बजे कंगना की फ्लाइट ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। शिवसेना की धमकी के बावजूद कंगना रनौत मुंबई पहुंचेंगी।

 करीब ढाई घंटे की कार्रवाई के बाद कंगना के दफ्तर से बीएमसी टीम लौट गई। बीएमसी ने ये कार्रवाई तब की जब अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंचने वाली हैं। बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर एक नया नोटिस भी चस्पा किया है जिसमें उनको जवाब देने के लिए कहा गया है।

बीएमसी ने जो नोटिस दिया था उसमें कहा गया था कि ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया और ग्राउंड फ्लोर में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया। इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा घर सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी तरीके से किया गया है। बीएमसी ने आज की कार्यवाही करते हुए नए नोट इसमें यह कहा है कि पिछले नोटिस का जवाब ना देने के एवज में उनके घर में यह तोड़फोड़ की गई है।

Related posts

BJP सासंद का दावा, शिवसेना के 45 विधायक हमारे साथ सरकार बनाने के इच्छुक

Rani Naqvi

गुजरात: अभी तक नहीं मिली बाढ़ पीड़ितों को सरकारी मदद, चुनाव आयोग ने दी थी दलील

Pradeep sharma

ओमपुरी के निधन पर सदमे में बॉलीवुड…देखिए किसने क्या कहा?

shipra saxena