Breaking News featured देश

9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की दी अनुमति

9वीं से 12वीं तक के छात्रों

केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी हैं। सरकार ने कहा है कि 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक की क्लासों का संचालन किया जा सकता है, लेकिन सरकार ने कुछ पाबंदियों को अनिवार्य किया हैं इन सभी पाबंदी के साथ स्कूल खोले जाएंगे, केंद्र सरकार ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी होगी अनिवार्य

गाइडलाइन के मुताबिक स्कूलों में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखी जाएगी, किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स गतिविधियों को इजाजत नहीं दी गई हैं, वहीं स्कूलों को खोलने से पहले अच्छी तरह से सैनिटाइज करना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन टीचिंग/टेलि-काउंसलिंग की इजाजत जारी रहेगी, स्कूल आकर क्लास में उपस्थिति दर्ज करना स्वैच्छिक होगा।

ऑनलाइन पढ़ाई का भी होगा विकल्प

9वीं से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल में जाकर शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए इजाजत होगी। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित रूप में सहमति लेनी होगी। छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी मौजूद रहेगा।

कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी। फेस कवर/मास्क भी अनिवार्य होंगे हालांकि कंटेनमेंट जोन में स्थित स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं होगी।

खेलकूद पर होगा प्रतिबंध

छात्रों के इकट्ठा होने यानी असेंबली और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी, स्कूल अधिकतम अपने 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ऑनलाइन टीचिंग या टेलि-काउंसलिंग और इससे जुड़े दूसरे कामों के लिए बुला सकते है। स्कूल में लैब से लेकर क्लासेज तक छात्रों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार से होगी, जिससे उनके बीच कम से कम 6 फीट की दूरी को बनी रहे।

Related posts

हरियाणा के एक युवक की ट्रैक्टर पर बैठे तस्वीर हो रही वायरल, जानें क्या है माजरा

Hemant Jaiman

चुनावी समर में बिहार की 14 सीटों पर एक ही समाज के प्रत्याशियों की टक्कर

bharatkhabar

दिल्ली तक पहुंचा नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, केरल में हालात ज्यादा खराब

Rani Naqvi