मनोरंजन featured

कैसी रही रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का पहला दिन-जाने

Untitled 111 कैसी रही रजनीकांत की फिल्म 'काला' का पहला दिन-जाने

नई दिल्ली।  रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ तमाम विवादों के बीच रिलीज हो गई हैं जिसको लेकर दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन दर्शको के क्रेज के बाद भी इस फिल्म को लेकर रजनीकांत की सबसे कम ओपनिंग (फर्स्ट डे) वाली हालिया फिल्म के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है।

 

Untitled 111 कैसी रही रजनीकांत की फिल्म 'काला' का पहला दिन-जाने

 

सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म

रजनीकांत की सबसे कम ओपनिंग वाली इस फिल्म का कारण साफ है। रजनी की ये फिल्म कर्नाटक में विवाद के चलते रिलीज‍ नहीं हुई है। काला दुनियाभर में सिर्फ 2000 थिएटर में रिलीज हुई है। दरअसल, कर्नाटक में कावेरी जल मुद्दे पर रजनीकांत की टिप्पणी का विरोध हो रहा है। इसे देखते हुए फिल्म की रिलीज टाली गई है। आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘काला’को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा फिल्म की सुरक्षित रिलीज के आदेश के मद्देनजर करीब 120 सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सुबह और दोपहर के शो रद्द कर दिए गए हैं।

 

40 मिनट तक युवक ने रजनीकांत की फिल्म काला को दिखाया लाइव, हुआ गिरफ्तार

 

सूत्रों की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले ही 230 करोड़ रुपये कमा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने क्षेत्र तमिलनाडु में ही करीब 70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 33 करोड़, केरल में 10 करोड़ और देश के अन्य राज्यों में 7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ओवरसीज थ्रिएटिकल राइट्स की बात करें तो फिल्म ने 45 करोड़ रुपए कमाए हैं जो फिल्म की कुल कमाई को 155 करोड़ रुपए तक पहुंचा देती हैं।

काला ने ब्रॉडकास्ट राइट्स से 70 करोड़ और म्यूजिक राइट्स से 5 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस हिसाब से रिलीज से पहले ही फिल्म की कुल कमाई 230 करोड़ की हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अब फिल्म को हिट होने के लिए 280 से 300 करोड़ रुपए और कमाने हैं।

फेसबुक लाइव पर 40 मिनट तक चलाई फिल्म  काला युवक गिरफ्तार

 

फिल्म ‘काला’

फिल्म ‘काला’ में रजनीकांत तिरुनेलवेली का एक गैंगस्टर, जो कि बाद में धारावी का किंग बन जाता है और फिर वह ताकतवर नेताओं और भू माफिया से जमीन को सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़ता है।  ये कहानी तमिलनाडु से आए एक प्रवासी की है जो कि मुंबई की फेमस झुग्गी बस्ती धारावी में सेटल हो जाता है और फिर इसे बेहतर बनाने में लग जाता है, इसके साथ ही वह अब शहर को भी चलाने का काम कर रहा है। तभी एक दुष्ट नेता जो कि एक भू माफिया भी है, उसकी नज़र उसके जमीन पर पड़ जाती है, जिसके लिए उनके बीच जंग शुरू हो जाती है। क्या भू माफिया इसमें सफल हो जाता है?

Related posts

अर्पिता खान के घर बप्पा के स्वागत में अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आएं

Rani Naqvi

Aaj Ka Rashifal: 21 मई को इन राशि के लोगों को मिलेगी सफलता, जानें अपना राशिफल

Rahul

दिल्ली की स्थिति पर सर्वोच्च न्यायालय जाएगी केजरीवाल सरकार

bharatkhabar