मनोरंजन

फेसबुक लाइव पर 40 मिनट तक चलाई फिल्म ‘काला’, युवक गिरफ्तार

टॉलीवुड के सुपरस्टार की फिल्म ‘काला’ आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस दौरान एक युवक को फेसबुक लाइव करना भारी पड़ गया।सिंगापुर में काला का प्रीमियर शो रखा गया था। इस दौरान एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू कर दी। करीब 40 मिनट तक युवक लाइव रहा। इसके बाद तुरंत थिएटर प्रबंधन हरकत में आया। आख‍िरकार, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

kala फेसबुक लाइव पर 40 मिनट तक चलाई फिल्म 'काला', युवक गिरफ्तार

 

बता दें कि तमाम विवादों के बावजूद फिल्म काला के लिए लोगों का क्रेज बरकरार है। रजनीकांत की इस फिल्म का पहला शो तड़के 4 बजे रखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले दो दिन के सभी शोज सोल्ड आउट हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग, शोज को लेकर अपडेट्स शेयर कर रहे हैं।

‘काला’ की रिलीज के मद्देनजर एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 जून के दिन की छुट्टी दे दी है। ख़ास बात यह है कि कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है।इसकी जानकारी रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर दी।

 

इसके मुताबिक कोच्चि की एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिए लेटर में लिखा है- ‘डियर टीम मेंबर्स, हमें आप सबके लिए एक शानदार खबर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हर किसी की रिक्वेस्ट और सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान में हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है। यह फैसला रिलीज के दिन काला को देखने के लिए आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है।’

Related posts

मलाइका ने अरबाज से क्यूं मांगे 15 करोड़

Anuradha Singh

शहनाज गिल ने किया सिद्धार्थ शुक्ला के देहांत से पहले की रात का ख़ुलासा

Nitin Gupta

शादी के लिए सोनम कपूर का मेकअप वीडियो आया सामने

mohini kushwaha