featured देश

हेमंत सोरेन को ED की नोटिस , UPA ने केंद्र पर लगाया आरोप, करेंगे प्रदर्शन

hament soren, attack, modi government, rally patna, lalu, nitish, jdu, rjd

 

झारखंड में सत्तारूढ़ यूपीए ने ‘अवैध खनन’ मामले को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। यूपीए ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के नोटिस को राजनीतिक साजिश बताया है।

यह भी पढ़े

अवतार द वे ऑफ वाटर का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 

गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ‘अवैध खनन’ मामले में ED ने तलब किया है। जिसके बाद कल यानी बुधवार को यूपीए ने बैठक की।बैठक के बाद UPA ने बयान जारी कर कहा कि यह लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास है। मुख्यमंत्री को ED द्वारा तलब किए जाने के बाद यूपीए ने राज्यव्यापी विरोध शुरू करने की घोषणा की है।

1286980 ed हेमंत सोरेन को ED की नोटिस , UPA ने केंद्र पर लगाया आरोप, करेंगे प्रदर्शन

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस मिलने के बाद कल शाम सीएम आवास पर यूपीए की बैठक बुलाई गई। बैठक में झारखंड यूपीए के सभी घटक दल मौजूद रहे। सीएम आवास में हुई बैठक में झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेता शामिल हुए। यह बैठक लगभग 2 घण्टे तक चली। जिसके बाद बयान जारी किया गया। यूपीए की बैठक खत्म होने के बाद झामुमो विधायक सुदिव्या कुमार ने बीजेपी पर हमला बोला।

hemant soren हेमंत सोरेन को ED की नोटिस , UPA ने केंद्र पर लगाया आरोप, करेंगे प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन ने केंद्र सरकार को जवाब देने का फैसला लिया है। सुदिव्या कुमार ने कहा कि ‘सत्तारूढ़ गठबंधन ने भाजपा के इस कदम का विरोध करने का फैसला लिया है। हम भाजपा द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश करेंगे । झारखंड के लोगों को बीजेपी की साजिश के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को अस्थिर करने के इस फैसले के खिलाफ 5 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे।

hament soren, attack, modi government, rally patna, lalu, nitish, jdu, rjd

Related posts

विवेकानन्द पर्वतीय कृर्षि अनुसंधान संस्थान ने गुरूवार को अपना 95वां वार्षिक दिवस मनाया

Rani Naqvi

अब दिल्ली तक जमीन पर कब्जा करने जाते हैं मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर और पिता

piyush shukla

बडगाम एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी किए ढेर

Rani Naqvi