Breaking News featured यूपी

अब दिल्ली तक जमीन पर कब्जा करने जाते हैं मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर और पिता

mukiya अब दिल्ली तक जमीन पर कब्जा करने जाते हैं मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर और पिता

नई दिल्ली। ताकत सत्ता और गुंडागर्दी जी हां ये बात मेरठ में जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविन्दर सिंह के पिता मुखिया गुर्जर पर खूब जचती है। वैसे इनकी दबंगई के चर्चे से मेरठ तो आबाद रहता है। लेकिन अब इनकी दस्तक देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जा पहुंची है। मामला जमीन की कब्जेदारी का है, मुखिया गुर्जर के लोग और स्वयं मुखिया गुर्जर अपने साथियों के साथ यहां तक अपने बेटे के सरकारी गनर को लेकर अब जमीन कब्जाने के लिए दिल्ली तक का रूख कर लेते हैं।

mukiya अब दिल्ली तक जमीन पर कब्जा करने जाते हैं मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर और पिता

पहले तो पीड़ितों को फोन पर धमकी देते हैं। मामला जब नहीं बनता है तो पूरे लावा-लश्कर को लेकर धावा बोल कर मार-पीट तक करने में कोई गुरेज नहीं करते हैं। क्योंकि बेटा भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष है। मामला ताजा है दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके का है। जहां पीड़ित अजब सिंह ने अशोक नगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया ह, कि दल्लूपुरा इलाके में उसका 1 बीघा 7 विश्वा के एक प्लाट है। जिस पर मुखिया गुर्जर और उनके गुर्गों की नजर लम्बे समय से थी।

लेकिन इस प्लाट का विवाद काफी समय से दिल्ली हाईकोर्ट में लम्बित था। बीते फरवरी में इस मामले में पीड़ित के पक्ष में फैसला आ गया। तो पहले जमीन पर कब्जा बनाने के लिए एक कबाड़ी को मुखिया गुर्जर ने बसा दिया था। लेकिन कुछ दिनों पहले कबाड़ी के कबाड़ में आग लगने और उसके चले जाने के बाद प्लाट खाली हो गया।

पीड़ित निश्चिंत थे, लेकिन बीते दिनों मुखिया गुर्जर अपना पूरा लावा-लश्कर लेकर उनकी जमीन पर कब्जा कराने आए। ऐसे में पहले तो मुखिया गुर्जर की इस हरकत का विरोध करने जब पीड़ित के परिवार के लोग वहां पहुंचे तो मुखिया गुर्जर के गुर्गों ने लोहे के राड से उनकी पिटाई कर गाड़ी में तोड़-फोड़ की मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में उनका मेडिकल करा इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है।

पुलिस की एफआईआर में मुखिया गुर्जर का भी नाम अंकित होना पाया गया है। लेकिन यहां सवाल है आखिर कैसे जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर भी इस वारदात का हिस्सा बने उनकी ड्युटी तो जिला पंचायत अध्यक्ष की रक्षा के लिए है। फिर उनके पिता की रक्षा में गनर कैसे मेरठ से दिल्ली तक आ गए। ये विषय मेरठ पुलिस के लिए भी जांच का बड़ा विषय है।

वहीं भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार भ्रष्टाचार और भूमाफिया के खिलाफ मुहिम छेड़े हैं। ऐसे में इनकी पार्टी के लोग देश की राजधानी दिल्ली तक जमीन कब्जा कर कौन से मुहिम को अंजाम दे रहे हैं।

Related posts

यूपी में बनेगी भाजपा सरकार तभी होगा विकासः राजनाथ

kumari ashu

विधानसभा में पास हुआ यूपीकोका, सीएम बोले कानून व्यवस्था को करेंगे दुरुस्त

lucknow bureua

‘धड़क’ का पोस्टर आया सामने, जाह्नवी और ईशान के प्यार का रंग

mohini kushwaha