featured देश राज्य

नेवल बेस जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भारतीय सैनिकों से मुलाकात

pm modi नेवल बेस जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भारतीय सैनिकों से मुलाकात

नई दिल्ली। सिंगापुर दौरे के आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। पीएम मोदी यहां प्रसिद्ध मरियम्मन मंदिर के साथ पुरानी चूलिया मस्जिद भी गए। साथ ही उन्होंने नेवल बेस जाकर भारतीय सैनिकों से मुलाकात भी की। पांच दिवसीय आसियान देशों के दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के चांगी नेवल बेस पहुंचे। यहां उन्होंने भारत और सिंगापुर के नौसेना अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही यहां तैनात आईएनएस सतपुड़ा का भी जायजा लिया।

 

pm modi नेवल बेस जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भारतीय सैनिकों से मुलाकात

 

बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूती देते हुए सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिर में पूजा की। उन्होंने बताया कि यह मंदिर 1827 में बनाया गया था। मंदिर के बाद पीएम मोदी मशहूर चूलिया मस्जिद पहुंचे। यहां उनके साथ सिंगापुर के सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन भी मौजूद रहे। यह मस्जिद एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने बनवाई थी। पीएम मोदी इंडियन हेरिटेज सेंटर भी पहुंचे। यहां उन्होंने RuPay कार्ड से मधुबनी पेंटिंग खरीदी।

साथ ही पीएम यहां के प्रसिद्ध बुद्ध टूथ रेलिक टेंपल भी पहुंचे। कहा जाता है कि यहां भगवान बुद्ध के दांत का एक बचा हुआ अंश रखा गया है। इस अंश को भारत के उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर से यहां लाया गया था। इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग के मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सिंगापुर के क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया। इसके बाद मोदी अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से भी मिले।

भारत-सिंगापुर के बीच कई समझौते

1. नर्सिंग पर म्यूचुअल पहचान एग्रीमेंट।

2. भारतीय नेवी और सिंगापुर की नेवी के बीच साझा समन्वय, जहाजों के लिए सेवा का आदान-प्रदान, सबमरीन के लिए भी समझौता।

3. भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, IT मंत्रालय, भारत सरकार, सिंगापुर कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, साइबर सुरक्षा एजेंसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता।

4. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ रिपब्लिक ऑफ इंडिया, सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो, ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता।

5. पर्सनल मैनेजमेंट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भारत और सिंगापुर में समझौता।

6. दोनों देशों के वित्त मंत्रालय के बीच ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने के लिए समझौता।

7. भारत के नीति आयोग और सिंगापुर कॉर्पोरेशन एंटरप्राइज के बीच प्लानिंग के क्षेत्र में समझौता।

Related posts

आशीष पांडे ने सरेंडर करने से पहले वीडियो जारी कर पेश की सफाई

Rani Naqvi

मुख्तार अंसारी के खिलाफ दो मामलों की सुनवाई आज, बांदा जेल से ऐसे होगी पेशी  

Shailendra Singh

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

Neetu Rajbhar