December 3, 2023 4:35 am
मनोरंजन

अवतार द वे ऑफ वाटर का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

1138226 avatar the way of water अवतार द वे ऑफ वाटर का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 

साल 2009 में आई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ ने पूरी दुनिया में धूम मचाई थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर पूरे 13 साल बाद रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़े

 

Gujarat Election: 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान, हिमाचल के साथ 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जेम्स कैमरून दर्शकों को पेंडोरा की शानदार लेकिन एक्शन से भरपूर दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं। अवतार के सीक्वल में सुली परिवार की वो कहानी दिखाई जाएगी, जहां वह एक दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए कितनी लड़ाई लड़ते हैं और किस हद तक जाते हैं। ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया को दिखाया गया है। फिल्म का VFX और अंडरवाटर सीन भी काफी जबरदस्त है।

1138226 avatar the way of water अवतार द वे ऑफ वाटर का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म avtar 1652153082 अवतार द वे ऑफ वाटर का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 

बता दें, ‘अवतार’ की सीक्वल फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी दिखाई जाएगी।

film अवतार द वे ऑफ वाटर का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

यहां देखें ट्रेलर

 

2 नवंबर को यूट्यूब पर ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ का नया ट्रेलर जारी किया गया, जो काफी दमदार नजर आता है। वहीं इसमें दिखाए गए वीएफएक्स बेहद ही शानदार और हैरान कर देने वाले है।

Related posts

तीन दिन में मिली सलमान खान को मिली 100 करोड़ के ‘ईद की ईदी’

mohini kushwaha

सस्पेंस और ट्विस्ट के साथ हुई बेवसीरीज तैश रीलीज, जानें कहा तक जाएगा बदले का ये खूनी सफर

Trinath Mishra

दीपिका पादुकोण को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड’ 2021

Kalpana Chauhan