September 11, 2024 1:15 am
featured देश

बडगाम एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी किए ढेर

badgam बडगाम एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी किए ढेर

श्रीनगर। बडगाम एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं की जा सकी है, न ही यह पता चल सका है कि वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। बुधवार तड़के सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकियों को छिपे होने की सूचना मिली थी।

badgam बडगाम एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी किए ढेर

बता दें कि जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ बडगाम के गोपालपोरा इलाके में हुई। इस बीच तनाव न फैसले इसके लिए एहतियातन इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया। बीते मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के रत्नीपोरा पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया था। इस दौरान एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए, जबति एक अन्य जवान जख्मी हो गया।

Related posts

स्वामी ने कसा राहुल पर तंज, कहा- मंदिर जाने से लोग वोट नहीं देते

Breaking News

पश्चिम बंगाल: एक और बच्चे की मौत का कारण बना ब्लू व्हेल गेम

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स में 262 अंकों का उछाल, निफ्टी में 87 अंकों की बढ़त

Rahul