अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय कृर्षि अनुसंधान संस्थान ने गुरूवार अपना 95वां वार्षिक दिवस मनाया। इस मौके पर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह, डीएम,ने विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया साथ ही सस्थान द्वारा लगाई गई किसानो के उत्पादों का अवलोकन किया।
बता दें कि कृर्षि वैज्ञानिक सहित ग्रामीण काश्तकार मौजूद रहे। इस दौरान संस्थान द्वारा काश्तकारों की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे में चर्चा की गयी। वहीं बंदर, सुअर के आतंक को रोकने और काश्तकारी में मुनाफा बढ़ाने के लिए संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों को मंच पर रखा गया।