featured देश यूपी

जेवर कांड में नया खुलासा ” गैंगरेप की पुष्टि नहीं!”

noida जेवर कांड में नया खुलासा " गैंगरेप की पुष्टि नहीं!"

नई दिल्ली। बीते गुरूवार की रात में यमुना एक्सप्रेस हाइवे में हुई लूट और गैंगरेप में एक नया खुलासा सामने आया है। अभी तक जो पीड़िता पड़ोसी पर गैंगरेप और लूट का आरोप लगा रही थी, अचानक ही वह अपने बयान से पलट गई । उसने कहा कि गुस्से और भावना में बहकर पड़ोसी का नाम लिया था। ट्विस्ट यहीं नहीं थमा इस मामले में गैंगरेप को लेकर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। महिलाओं की मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि भी नहीं हुई है।

noida जेवर कांड में नया खुलासा " गैंगरेप की पुष्टि नहीं!"

बीते गुरूवार को हुई इस घटना ने सूबे की योगी सरकार के साथ पुलिस के कानून व्यवस्था के वादे और दावे पर सवालिया निशान लगा दिया था। पुलिस और प्रदेश का प्रशासन पहले से ही मथुरा और सहारनपुर के आतंक की मार झेल रहा था। उसके बाद अब जेवर के कांड ने सूबे के प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया था। लेकिन ताजा रिपोर्ट के बाद अब मामले में कुछ नये ट्विस्ट के आसार दिखने लगे हैं। पहले ही जब महिला ने पड़ोसी का नाम लिया था तभी पुलिस की जांच की सूई घूमने लगी थी। लेकिन जब मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ तो अब पुलिस अपनी जांच दूसरे पहलू से भी करने की सोच रही है।

जिले के सीएमओ ने ये खुलासा करते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की जांच में गैंगरेप की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हांलाकि महिलाओं के कपड़े FSL जांच के लिए भेजे गये हैं। सीएमओ के मुताबिक अब FSL रिपोर्ट के आने पर ही तय हो सकेगा कि इन महिलाओं के साथ गैंगरेप हुआ था या नहीं। इस बड़े खुलासे के चलते गैंगरेप अभी तक संदिग्ध बना हुआ है। हांलाकि पुलिस इस घटना को लेकर लगातार आरोपियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है। बीती गुरूवार की रात जेवर से बुलंदशहर जाते वक्त इस परिवार के साथ हथियारंबद बदमाशों ने पहले तो लूटपाट की थी। इसके बाद महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम भी दिया। इसका विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या भी कर दी थी। नोएडा पुलिस इस मामले के खुलासे के लिए अब एसटीएफ का सहारा ले रही है।

Related posts

पीएम मोदी ताशकंद में बेलारूस, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले

bharatkhabar

पति पर पत्नी का अत्याचार, दाढ़ी न बनाने पर डाला खौलता पानी

Rani Naqvi

अपनी सीट से चुनाव जीतने के बाद बोले पीएम बोरिस जॉनसन, कहा- ब्रेक्जिट के लिए मिला जनादेश

Rani Naqvi