featured Breaking News देश

पीएम मोदी ताशकंद में बेलारूस, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले

Pm Modi With Rahmon पीएम मोदी ताशकंद में बेलारूस, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले

ताशकंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेन्को और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमली रहमन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

CAMDEN, June 24, 2016 (Xinhua) -- People count ballots at Camden Centre Town Hall in UK, June 24, 2016. Skynews says official result shows leave camp wins UK Brexit vote. (Xinhua/Richard Washbrooke/IANS)
CAMDEN, June 24, 2016 (Xinhua) — People count ballots at Camden Centre Town Hall in UK, June 24, 2016. Skynews says official result shows leave camp wins UK Brexit vote. (Xinhua/Richard Washbrooke/IANS)

बेलारूस के साथ वार्ता के दौरान दोनों देशों ने भारत व बेलारूस के राजनयिक संबंधों की 25वीं सालगिरह पर चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पक्षों पर ध्यान खींचा। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, दोनों देशों ने अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की जरूरत पर जोर दिया। व्यापार के विविधीकरण, बेलारूस की पोटैशियम की खदानों में भारतीय निवेश की संभावना को बढ़ावा देने और विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में सहयोग चर्चा के केंद्र में रहे।

मोदी ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमली रहमन से एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अपने द्विपक्षीय संबंधों की 25वीं वर्षगांठ का उपयुक्त तरीके से जश्न मनाने का निर्णय लिया।

बयान में कहा गया कि मोदी व रहमन दोनों ने व्यापार एवं आर्थिक संबंधों की गहनता, दोनों देशों के बीच बेहतर संपर्क और सुरक्षा सहयोग की दिशा में काम करने के बारे में बातचीत की। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सालाना जश्न चर्चा का विशेष बिंदु था।

(आईएएनएस)

Related posts

कोरोना अनलॉक के बाद आई अपनों की याद, घर जाने की करने लगे फरियाद

Shailendra Singh

जरूरत पड़ने पर संविधान ताक पर रखकर 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा: भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह

Rani Naqvi

जब मैं सपा में थी तब भी आजम खान ऐसी ही टिप्पणी करते थे और अखिलेश चुप रहते थे

bharatkhabar