featured Breaking News दुनिया

अमेरिका ने भारत की एनएसजी सदस्यता के प्रति समर्थन को दोहराया

Richard Verma अमेरिका ने भारत की एनएसजी सदस्यता के प्रति समर्थन को दोहराया

हैदराबाद। भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शुक्रवार को दोहराया कि अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने की भारत की कोशिशों को अपना पूरा समर्थन दिया है। रिचर्ड ने कहा कि अमेरिका, भारत के साथ परमाणु सहयोग और उसे एनएसजी में शामिल कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

CAMDEN, June 24, 2016 (Xinhua) -- People count ballots at Camden Centre Town Hall in UK, June 24, 2016. Skynews says official result shows leave camp wins UK Brexit vote. (Xinhua/Richard Washbrooke/IANS)

48 सदस्यीय एनएसजी दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित एक सम्मेलन में भारत की सदस्यता पर कोई निर्णय लेने में विफल रहा, विशेषकर चीन के आपत्ति जताने की वजह से। चीन ने यह कहते हुए भारत की एनएसजी सदस्यता का विरोध किया है कि उसने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। रिचर्ड ने भारत की एनएसजी सदस्यता पाने की कोशिशों पर चीन के विरोध पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

रिचर्ड ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “यह चर्चा जारी है, इसलिए मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। देखते हैं कि वे इसे कैसे सुलझाते हैं।” उन्होंने कहा कि वे एनएसजी बैठक के नतीजों का इंतजार करेंगे। रिचर्ड ने कहा, “हमने एनएसजी सदस्यता पाने की भारत की कोशिश में हरसंभव स्तर पर उसका समर्थन किया और इसे जारी रखेंगे।”

यह पूछे जाने कि क्या भारत को एनएसजी सदस्यता न मिलने से भारत-अमेरिका के परमाणु समझौते पर असर पड़ेगा? उन्होंने कहा, “मैं निराधार सवालों का जवाब नहीं देना चाहता।” उन्होंने कहा, “हम परमाणु सहयोग के लिए समर्पित हैं। हम इस व्यवस्था के प्रति समर्पित हैं और हम भारत को एनएसजी में शामिल कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

(आईएएनएस)

Related posts

आर्टिकल-15 को जबरन शुरू कराने आए छात्रों पर लाठीचार्ज, पटना में हुआ भारी बवाल

bharatkhabar

दैनिक राशिफल: काम में सफलता के लिए कैसे करें दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

नोटों पर सियासी बवालः मायावती ने कहा ये है ‘आर्थिक इमरजेंसी’

Rahul srivastava