यूपी

मोदी सरकार ने देश में विकास की लिखी इबारत – सुनील भराला

sunil brala मोदी सरकार ने देश में विकास की लिखी इबारत - सुनील भराला

मेरठ। केन्द्र की एनडीए सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे हुए हैं। इस दौरान पूरे देश में कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में सुनील भराला जी नि. राष्ट्रीय सह संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मेरठ की झुग्गीबस्तियों में जाकर बच्चों में फल वितरण किया और इस गौरव दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कि 26 मई 2014 को देश का ऐसा बेटा प्रधानमंत्री बना जिसने अपने को प्रधान सेवक कहा और उसी भावना से कार्य में संलग्न हो गया |

sunil brala मोदी सरकार ने देश में विकास की लिखी इबारत - सुनील भराला

हमारी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे के साथ कार्य कर रही है और हमारी सरकार लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय और पथ अन्त्योदय के प्रति समर्पित है | हमारी सरकार का 2022 तक झुग्गी मुक्त भारत का सपना पूर्ण करने के लिए आप सब कार्यकर्ताओं को अपना सम्पूर्ण सहयोग और योगदान देना होगा | सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य आप जैसे समर्पित कार्यकर्त्ता ही कर सकते हैं |

हमारी सरकार ने झुग्गी झोपड़ी निवासी, मलिन बस्तीवासी, दबे कुचले लोग, गरीब, मजदूर, मैला ढोनेवाले लोगों के लिए हमारी सरकार ने जन धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाकर उनको लाला के अधिक ब्याज से बचाया है। 1 रूपये प्रति माह में बीमा का भी लाभ मिल रहा है, उज्जवला योजना से उनको घरों से धुँआ गायब हुआ है उनके घरों में भी बिजली पहुंची है और बच्चे कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार कर रहे हैं ।

सरकार की तीन साल की उपलब्धियां निगाते हुए भराला ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों में फल वितरण करके सफलतम तीन वर्ष सरकार के पूर्ण होने पर हर्षोल्लास व्यक्त किया | इस दौरान चौ. श्यामवीर सिंह (पूर्व कोषाध्यक्ष), धर्मपाल शर्मा, चौ. प्रदीप ढडरा (पूर्व जिलाध्यक्ष), अशोक, आमिर, शलीम आदि मौजूद रहे।

Related posts

लखनऊ: ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार, 25 लड़कियों को बांटे स्मार्टफोन

Saurabh

शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य है यूपी: डॉ. दिनेश शर्मा

Shailendra Singh

बिहार के बेगूसराय में बाढ़ से बुरा हाल,पलायन करने को मजबूर हुए लोग

rituraj