Breaking News featured देश

रविवार से जाट फिर से उठायेंगे आरक्षण की मांग, कई जगह धारा 144 लागू

jaat रविवार से जाट फिर से उठायेंगे आरक्षण की मांग, कई जगह धारा 144 लागू

रोहतक। आरक्षण एक ऐसा मुद्दा है जिसे सभी राजनैतिक पार्टियां किसी भी मौके पर गंवाना नहीं चाहती और एक बार फिर से आरक्षण के आंदोलन की गूंज हरियाणा से सुनाई दे रही है। काफी समय से आरक्षण की मांग करने वाले जाटों ने 29 तारीख से फिर से आंदोलन शुरु करने जा रहे हैं जिसके चलते हरियाणा पुलिस ने भी कमर कस ली है और कई जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की ओर से मोर्चा संभालने के बाद शुक्रवार को कई शहरों में सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

jaat रविवार से जाट फिर से उठायेंगे आरक्षण की मांग, कई जगह धारा 144 लागू

छावनी में तब्दील हुए हरियाणा के कई इलाके:-

जाटों के आंदोलन के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य में 7,000 होमगार्डों की तैनाती की अलावा केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 55 कंपनियों की मांग की है। पिछले साल इस आंदोलन के चलते 30 लोगों की मौत हो गई थी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई थी लिहाजा सरकार इस बार कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहती जिसकी वजह से उसे आगामी चुनाव में नुकसान झेलना पड़ा।

jaat haryana police रविवार से जाट फिर से उठायेंगे आरक्षण की मांग, कई जगह धारा 144 लागू

ट्रेन के आसपास धरना प्रदर्शन पर लगी रोक:-

आंदोलन से निपटने के लिए सरकार भी सक्रिय हो गई है । हिसार में पैरामिलिट्री और हरियाणा पुलिस की 5-5 कंपनियां भेज दी गई हैं। इसके साथ हिसार में नेशनल हाइवे और रेल ट्रैक के आसपास धरने पर रोक लगा दी है और जगह -जगह नाकाबंदी कर दी गई है।

jaat protest रविवार से जाट फिर से उठायेंगे आरक्षण की मांग, कई जगह धारा 144 लागू

आरक्षण के लिए कुछ भी करने को तैयार जाट-

जाटों के आरक्षण की मांग का मुद्दा पिछले काफी सालों से चलता आ रहा है। शुक्रवार को 35 खापों के नेता इसके समर्थन में आ गए और हिसार में 8 खापों ने बैठक कर आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया। खापों के आरक्षण ने कहा कि वो आरक्षण के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को तैयार है। हालांकि आंदोलन से पहले रोहतक में बेमियादी धरना शुरु कर गिया है और वो पिछले जाट आंदोलन का केस वापस लेने और लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

jaat protest1 रविवार से जाट फिर से उठायेंगे आरक्षण की मांग, कई जगह धारा 144 लागू

Related posts

Manipur Violence News: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, पिछले 24 घंटों में गोलीबारी की घटना

Rahul

सतोज गांव का जुगनू, बना PUNJAB का CM फेस, जानिए कौन हैं भगवंत मान उर्फ़ जुगनू, उनकी पूरी कहानी और सफर

Rahul

महिलाओं के साथ छेड़खानी को लेकर यूपी सरकार फैल, एक बार फिर आई हुई दिल दहला देने वाली घटना

mohini kushwaha