featured देश

Manipur Violence News: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, पिछले 24 घंटों में गोलीबारी की घटना

manfoaec manipur Manipur Violence News: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, पिछले 24 घंटों में गोलीबारी की घटना

Manipur Violence News: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमती नहीं दिख रही है। पुलिस ने बताया कि 03 अगस्त को राज्य में पिछले 24 घंटों में गोलीबारी और अनियंत्रित भीड़ की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें :-

4 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

इन इलाकों में हुई क्रॉस-फायरिंग की घटना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के कौट्रुक, हारोथेल और सेनजम चिरांग इलाकों में क्रॉस-फायरिंग की घटनाओं के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। राज्य भर में झड़पें शुरू होने से कुछ घंटे पहले, मणिपुर की जातीय हिंसा में मारे गए कुकी-ज़ोमी लोगों को सामूहिक रूप से दफ़नाने की योजना रोक दी गई।

1047 लोगों को हिरासत में लिया
राज्य के कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। खासकर विष्णुपुर जिले में जहां पर हजारों स्थानीय लोग सुरक्षा बलों की आवाजाही रोकने के लिए सड़कों पर उतर आए। भर में कई जिलों में कुल 129 चौकियां स्थापित की गई हैं, जबकि पुलिस ने राज्य के आदेशों के उल्लंघन के लिए लगभग 1047 लोगों को हिरासत में लिया है।

लूटे गए हथियार लौटाने की अपील
पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर विश्वास न करने और इंटरनेट पर प्रसारित झूठे वीडियो से सावधान रहने की अपील की। अधिकारियों ने बयान के जरिए जनता से लूटे गए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक पुलिस को लौटाने की भी अपील की।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाने पर तन्मय भट्ट पर हुई एफआईआर दर्ज

Pradeep sharma

जब यूक्रेन की महिला सांसद ने देश की सुरक्षा के लिए उठाया हथियार

Rahul

कालेधन को लेकर भारत की मदद करेन को तैयार स्विट्जरलैंड

Rani Naqvi