Breaking News featured देश

पंजाब के बाद पीएम मोदी आज करेंगे गोवा का रुख

modi 11 पंजाब के बाद पीएम मोदी आज करेंगे गोवा का रुख

नई दिल्ली। पंजाब के लुधियाना में हुंकार भरने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में एक रैली को संबोधित करेंगे। ये रैली गोवा के पणजी में करीब 5 बजे शुरु होगी। इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और स्मृति ईरानी वहां पर रैली को संबोधित कर चुकी है। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने पंजाब के लुधियाना में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

modi 11 पंजाब के बाद पीएम मोदी आज करेंगे गोवा का रुख

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थों के लिए पंजाब को बदनाम कर रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी ने पंजाब के नौजवानों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने यहां के नौजवानों की छवि धूमिल की है। ऐसे लोगों को पंजाब की आन-बान व शान के लिए ऐसी सजा दी जाए कि वह भविष्य में इस तरफ मुंह न करें। भारत में पंजाब ही एक ऐसा प्रांत है जिसकी बदौलत देश का माथा ऊंचा होता है। पंजाब ऐसा प्रांत है जिसमें पूरे देश को पालने की क्षमता है।

modi 2 2 पंजाब के बाद पीएम मोदी आज करेंगे गोवा का रुख

बसंती पंचमी के बाद यूपी में पीएम मोदी होगा आगाज:-

यूपी का रण भाजपा को हर हाल में जीतने के लिए किसी ऐसे स्टार प्रचार की जरूरत है। जिसके नाम के आगे सारे विरोधियों के दांव पेंच धरे रह जायेंगे। इसी तैयारी के लिए भाजपा ने चुनावी कमान पीएम मोदी के हाथ में दे रखी है। यूपी में चुनावी रैलियों का शंखनाद पीएम मोदी बसंत पंचमी के बाद से करेंगे। इसके साथ ही तकरीबन 1 दर्जन रैलियों को लेकर पार्टी ने अपनी ग्रास लेवल पर तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी 4 फरवरी से रैलियों का आगाज करेंगे। इसके बाद 7 और 10 फिर 12 फरवरी को पहले चरण के चुनाव के पहले रैली का प्रोग्राम तय है। फिलहाल पार्टी ने अभी इन रैलियों के लिए स्थलों और जगहों का चुनाव नहीं किया है।

pm modi 9 पंजाब के बाद पीएम मोदी आज करेंगे गोवा का रुख

बता दें कि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 4 फरवरी को है। हालांकि उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में वोटिंग सिर्फ 4 फरवरी को ही है। जबिक यूपी में 7 चरणों में चुनाव होना है और सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग 11 मार्च को होगी।

Related posts

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर तापसी पन्नू ने उठाए सवाल

Samar Khan

Share Market Today: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 450 अंक की बढ़त, 16300 के पार हुआ Nifty

Rahul

जाने अमेरिका और ईरान के बीच तनाव का भारत पर क्या पड़ेगा असर

Rani Naqvi