September 15, 2024 8:21 pm
featured यूपी

जेल में बंद पप्पू यादव का तंज- अखिलेश बाबू आपसे न हो पायेगा, हमें दीजिए आउटसोर्स

जेल में बंद पप्पू यादव का तंज- अखिलेश बाबू आपसे न हो पायेगा, हमें दीजिए आउटसोर्स

लखनऊः जेल में बंद जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) अध्यक्ष एंव पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Rajesh Ranjan as Pappu Yadav) ने उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला करते हुए तंज कसा है। पप्पू यादव ने कहा की यूपी में बढ़ते अपराधिक ग्राफ पर सरकार का सामने करने की ताकत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (EX CM Akhilesh Yadav) के पास नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर उनके पास समाजवादी पार्टी जैसा बड़ा संगठन और संसाधन मौजूद होता तो वे भाजपा सरकार के होश ठिकाने लगा देते। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का बिना नाम लिए उन पर बड़ा आरोप लगाया।

अखिलेश पर कसा तंज

जाप (JAP) अध्यक्ष पप्पू यादव ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि बीच सड़क पर महिलाओं का चीरहरण हो रहा है और आप आराम से बैठे हो। उन्होंने कहा कि जेल से निकलने के बाद वे दिखाएंगे कि यूपी में संघर्ष क्या होता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश अपनी पार्टी का आउटसोर्स दें तो वे यूपी में भाजपा को जवाब देकर दिखाएंगे।

भाजपा पर हमलावर हैं पप्पू यादव

काफी पुराने एक मामले में जेल जाने के बाद पप्पू यादव अब सीधे तौर पर भाजपा (BJP) के खिलाफ हमलावर हैं। ज्ञात हो कि जेल जाने से पूर्व पप्पू यादव ने भाजपा के सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी पर सरकारी एंबुलेंस के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए एंबुलेंस का वीडियो भी जारी किया था। पप्पू ने दावा किया कि इसी मसले के चलते उन्हें जेल भेजा गया। जेल में जाने के बाद पप्पू यादव ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया।

बता दें कि पप्पू यादव अखिलेश से पहले राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) पर भी कुछ इसी तरह का तंज कस चुके हैं।

Related posts

एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, सभी कार्यालयों में आधे ज्यादा कर्मचारी मिले नदारद

Aman Sharma

कब खत्म होगा अवैध बजरी का कारोबार? फिर ट्रैक्टर के टकराकर दो ने गंवाई जान

Shagun Kochhar

योगा डे पर लखनऊ में होंगे प्रधानमंत्री मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Srishti vishwakarma