दुनिया देश हेल्थ

इंसानों के बाद जानवरों का भी शुरू हुआ टीकाकरण

CORONA VACCIN इंसानों के बाद जानवरों का भी शुरू हुआ टीकाकरण

कोरोना इंसानों के साथ-साथ अब जानवरों को भी अपना शिकार बना रहा है। भारत के साथ-साथ दुनिया में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां जानवर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

ऐसे में अब जानवरों को कोरोना से बचाने और उन्हें कोरोना का टीका लगाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में अमेरिका में पशुओं की प्रजातियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के राष्ट्रीय अभियान के तहत सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के चिड़ियाघर में बाघ, भालू और नेवले की जाति के एक जीव गंधबिलाव को प्रायोगिक तौर पर कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए।

ओकलैंड के चिड़ियाघर में लगाए गए टीके

‘सैन फ्रांसिस्को क्रोनिकल’ की शनिवार की खबर के अनुसार ओकलैंड चिड़ियाघर में बाघ जिंजर और मॉली पहले दो पशु हैं जिन्हें इस सप्ताह कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीके की ये खुराक न्यू जर्सी में पशु दवा कंपनी जोएटिस ने विकसित और दान की है।

पशुओं को एहतियातन लगाए गए टीके

चिड़ियाघर में पशु सेवा की उपाध्यक्ष एलेक्स हरमन ने बताया कि यहां पर रह रहे किसी भी पशु को कोरोना नहीं है। लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन ने एहतियातन ये कदम उठाया है। बाघ, काले और भूरे भालू, पहाड़ी शेर और गंध बिलाव को पहले जीव हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है।

बाकी स्तनपायी जानवरों को भी लगेगा टीका

इसके बाद स्तनपायी जानवरों और सुअरों को टीका दिया जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में हरमन ने कहा कि चिड़ियाघर में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए अवरोधकों का इस्तेमाल किया जा रहा है और कर्मी संवेदनशील प्रजातियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक परिधान पहनते हैं। उन्होंने कहा कि हमें खुशी और राहत है कि पशुओं को टीका लग जाने से अब हम उनकी बेहतर सुरक्षा कर पाएंगे।

जोएटिस ने 11 हजार से ज्यादा टीके की खुराक की दान

विज्ञप्ति के अनुसार जोएटिस ने 27 राज्यों में 70 से अधिक चिड़ियाघरों के पशुओं के लिए 11,000 से अधिक टीके की खुराक दान की है। सैन डिएगो चिड़ियाघर ने जनवरी में पशुओं के टीकाकरण की शुरुआत की थी। बड़े वानरों के डीएनए मानव के डीएनए से 98 प्रतिशत मेल खाते हैं। गोरिल्ला, बाघ, शेर, पालतू बिल्ली और कुत्तों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि भी हुई है।

Related posts

जानें…अपने बच्चों का दिमाग तेज करने का तरीका

bharatkhabar

डीएसी की बैठक में रक्षा बलों के लिए 9100 करोड़ मूल्‍य के उपकरणों की खरीद को मंजूरी मिली

mahesh yadav

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने की फोन वितरण योजना बंद

Ankit Tripathi