featured छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल ने महामारी के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान दिए निर्देश, हर जिले में इलाज के लिए तैयार हो 100 बैड

बघेल सीएम भूपेश बघेल ने महामारी के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान दिए निर्देश, हर जिले में इलाज के लिए तैयार हो 100 बैड

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के हर जिले में कोरोना वायरस संक्रमितो के इलाज की खातिर 100-100 बेड तैयार किए जाएंगे। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने महामारी के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्‍होंने राज्‍य में कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई व्यवस्था और लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की सप्‍लाई के लिए हुई व्‍यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान रायपुर के AIIMS और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग किट और मास्क की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई। मीटिंग में बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे।

हर मेडिकल कॉलेज में हो कोरोना के इलाज की व्‍यवस्‍था

सीएम ने बेड्स के इंतजाम के साथ ही, हर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से पीड़‍ित व्‍यक्तियों के इलाज की व्‍यवस्‍था का निर्देश दिया। सीएम राज्‍य के सभी कलेक्‍टर्स के संपर्क में हैं और रायपुर में लगातार बैठक कर जरूरी निर्देश दे रहे हैं। RIMS मेडिकल कॉलेज को COVID-19 अस्‍पताल के रूप में तैयार किए जाने की जानकारी भी सीएम को मीटिंग में दी गई।

बैठक के दौरान, मुख्‍यमंत्री ने छत्‍तीगसढ़ के वे लोग जो दूसरे राज्‍यों में हैं, उनके वहीं रहने और खाने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। साथ ही जो दूसरे राज्‍यों के लोग छत्‍तीसगढ़ में हैं, उन्‍हें यही रुकने को कहा गया है। उन्‍हें सारी सुविधाएं कलेक्‍टरों के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराई जा रही हैं।

मुख्‍यमंत्री ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों से कहा कि जो लोग फल, सब्जी, दूध की सप्‍लाई में लगे हैं, उन्‍हें ना रोका जाए। उन्होंने आटा, बेसन और शक्कर की आपूर्ति भी बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा, गेहूं की कटाई और धान की खेती में लगे किसानों और मजदूरों को भी ना रोका जाए। सीएम ने मजदूरों को काम करते समय एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा।

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 81 लोगों के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए हैं। सूबे में COVID-19 संक्रमित छह लोगों का इलाज किया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अभी तक 289 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Related posts

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शरद पवार बोले संदेश यह है कि लोगों को सत्ता का गुरूर पसंद नहीं

Trinath Mishra

पर्यावरण दिवस: 49 सालों में कितने जागरुक हुए हम, कटते जंगलों को क्यों नहीं रोक पाए ?

Rahul

खेसारी लाल के नए गाने रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड, दो-दो बालाओं के साथ लगा रहे ठुमकें

Shailendra Singh