featured यूपी

जनेश्वर मिश्र पार्क में गंदगी का अंबार, ठेकेदारों पर लगा दो लाख का जुर्माना

जनेश्वर मिश्र पार्क में गंदगी का अंबार, ठेकेदारों पर लगा दो लाख का जुर्माना

लखनऊः जनेश्वर मिश्र पार्क के रखरखाव में हो रही ठेकेदारों की लापरवाही पर एलडीए ने कड़ा शिकंजा कसा है। एलडीए प्रधिकरण सचिव पवन कुमार गंगवार ने पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां उन्हें ठेकेदारों की लापरवाही का जीता-जागता सबूत मिल गया।

पवन कुमार ने पार्क के भाग दो के रखरखाव का काम करने वाले ठेकेदार आर्यन कंस्ट्रक्शन पर दो लाख का जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए। पवन ने पार्क में देखा कि बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। वहीं, अधिशासी अभियन्ता अवनींद्र कुमार सिंह ने भी ठेकेदार की कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डालने को नोटिस जारी कर दिया है।

बता दें कि इस तरह की कार्रवाई पहले भी हो चुकी है। कई बार ठेकेदार फर्म को चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी ठेकेदारों की मनमानी नहीं रुकी। जिसके बाद जुर्माना लगाया गया है। वहीं, सफाई में सुधार न होने पर फर्म को एलडीए द्वारा ब्लैक लिस्ट करने की भी चेतावनी दे दी गई है।

Related posts

किताब को लेकर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई, कहा- मैने ISIS और हिंदुत्व को कभी एक नहीं कहा

Rani Naqvi

एच-1बी वीजा में ट्रंप प्रशासन का ये बदलाव कर देगा जीवनसाथी से दूर

Breaking News

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

Rahul