featured देश हेल्थ

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

School reopening लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढे़

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी

महाराष्ट्र में खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल खोलने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। सोमवार से प्री-प्राइमरी से लेकर 12 तक फिजिकल क्लासेस लगेंगी। यह तब जब राज्य में बुधवार को 43,697 केस दर्ज हुए। मंगलवार के मुकाबले आकंड़ों में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

यूपी में 1 सितंबर से खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल, जारी हुआ आदेश   

लगातार बढ़ रहे मामले

देश में बुधवार को 3.17 लाख नए केस सामने आए थे। इस दौरान 2.23 लाख लोग ठीक हुए। जबकि 491 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 34,562 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले 18 जनवरी को 2.82 लाख लोग संक्रमित मिले थे।

corona virus test in agra 1621418576 लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल
देश में 8 महीने बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा है। दूसरी लहर में केस घटने के दौरान 15 मई को 3.11 लाख केस मिले थे। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 91 हजार 519 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

corona लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

फिलहाल देश में 19.24 लाख एक्टिव केस हैं। देश में पहली बार 2 लाख से ज्यादा मरीज(2,23,990) ठीक भी हुए हैं।

कुल संक्रमित – 3,82,18,769
कुल रिकवरी- 3,57,97,214
कुल मौतें- 48,76,93

Related posts

बढ़ती जा रही है पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख रहे असद दुर्रानी

Rani Naqvi

रुड़की: पीड़ित ने ASDM को लिखा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार

pratiyush chaubey

BSF हेडक्वार्टर में फायरिंग, जवान ने 4 साथियों को मारी गोली फिर खुद की आत्महत्या

Saurabh